फर्जी तरीके से भारतीय पासपोर्ट हासिल करने वाला बांग्लादेशी गिरफ्तार, अब तक 22 गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 2, 2021 17:13 IST2021-10-02T17:13:30+5:302021-10-02T17:13:30+5:30

Bangladeshi arrested for obtaining Indian passport in a fake manner, 22 arrested so far | फर्जी तरीके से भारतीय पासपोर्ट हासिल करने वाला बांग्लादेशी गिरफ्तार, अब तक 22 गिरफ्तार

फर्जी तरीके से भारतीय पासपोर्ट हासिल करने वाला बांग्लादेशी गिरफ्तार, अब तक 22 गिरफ्तार

मुंबई, दो अक्टूबर महाराष्ट्र के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है जिसने फर्जी दस्तावेज देकर भारतीय पासपोर्ट हासिल किया था। यहां एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि एटीएस द्वारा पिछले साल एक गिरोह का भंडाफोड़ किए जाने के बाद से यह 22वीं गिरफ्तारी है।

पुलिस उप महानिरीक्षक (एटीएस) शिवदीप लांडे ने बताया कि बांग्लादेश के नोआखली के निवासी इर्शाद शहाबुद्दीन शेख (33) को शुक्रवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा से गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि धोखाधड़ी से प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट की सुविधा देने वाले एक गिरोह का पिछले साल एटीएस ने भंडाफोड़ किया था और एजेंसी ने हाल ही में इसी मामले में चेन्नई, बेंगलुरु और मुंबई से गिरफ्तारियां की थीं।

लांडे ने बताया कि एटीएस अधिकारियों को सूचना मिली थी कि शेख शारजाह (संयुक्त अरब अमीरात) से आ रहा है, इसलिए एक टीम दिल्ली पहुंची और हवाईअड्डे से बाहर निकलते ही उसे पकड़ लिया।

उसे शनिवार सुबह मुंबई लाया गया और एक अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे आठ अक्टूबर तक एटीएस की हिरासत में भेज दिया।

डीआईजी ने बताया कि शेख ने पश्चिम बंगाल में भारतीय पहचान के दस्तावेज हासिल किए और फिर मुंबई में पासपोर्ट हासिल किया। उन्होंने साथ ही कहा कि आगे की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bangladeshi arrested for obtaining Indian passport in a fake manner, 22 arrested so far

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे