बांग्लादेश को भारत की 'जोखिम वाले' देशों की सूची से हटाया गया

By भाषा | Updated: November 30, 2021 23:57 IST2021-11-30T23:57:15+5:302021-11-30T23:57:15+5:30

Bangladesh removed from India's list of 'at risk' countries | बांग्लादेश को भारत की 'जोखिम वाले' देशों की सूची से हटाया गया

बांग्लादेश को भारत की 'जोखिम वाले' देशों की सूची से हटाया गया

नयी दिल्ली, 30 नवंबर भारत ने मंगलवार को बांग्लादेश को ''जोखिम वाले'' देशों की सूची से हटा दिया। इस सूची को कोविड-19 के नए स्वरूप ओमीक्रोन को लेकर बढ़ती चिंता के मद्देनजर जारी किया गया था। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

''जोखिम वाले'' देशों की सूची से आने वाले यात्रियों को भारत पहुंचने पर अतिरिक्त उपायों का पालन करने की आवश्यकता होगी।

सूत्रों ने बताया कि बांग्लादेश द्वारा भारत के समक्ष यह मुद्दा उठाए जाने के बाद इस देश को सूची से हटाया गया।

बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए के अब्दुल मोमिन ने ढाका में कहा कि इस मुद्दे को भारत के समक्ष उठाया गया है।

उन्होंने मीडिया से कहा, ‘‘(हमारे) अनुरोध के कारण, भारतीय उच्चायोग ने सूचित किया है कि बांग्लादेश को भारत की जोखिम वाले देशों की सूची से हटा दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bangladesh removed from India's list of 'at risk' countries

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे