नयी दिल्ली, 16 फरवरी बांग्लादेश की नौसेना का पोत ‘प्रोटॉय’ रविवार और सोमवार को दो दिनों के लिए मुंबई पहुंचा। इस पोत के कैप्टन अहमद आमीन अब्दुल्ला थे।
भारतीय नौसेना ने एक बयान में कहा कि पोत पर चालक दल के 137 कर्मी सवार थे और दो दिनों तक यह मुंबई पत्तन न्यास पर रहा।
कोविड-19 संबंधी पाबंदी के कारण नियमित सद्भावना यात्रा, सामाजिक मेल-जोल, आपसी दौरे से परहेज किया जा रहा था।
मुंबई में ‘प्रोटॉय’ की यात्रा को महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि दोनों देशों ने हाल में बांग्लादेश की आजादी के 50 वें साल का जश्न मनाया था।
भारत में गणतंत्र दिवस की परेड पर पहली बार बांग्लादेश के एक मार्चिंग दस्ते और सैन्य बैंड ने इसमें हिस्सा लिया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।