किराए पर ऑफिस लेने के मामले में बेंगलुरू का सीबीडी सबसे महंगा, कनॉट प्लेस और बांद्रा कुर्ला को भी पीछे छोड़ा

By भाषा | Published: August 27, 2019 10:13 PM2019-08-27T22:13:15+5:302019-08-27T22:13:15+5:30

संपत्ति के बारे में परामर्श देने वाली नाइट फ्रैंक के एक सर्वे के अनुसार भारत में बेंगलुरू सीबीडी में किराये में सालाना आधार पर सर्वाधिक वृद्धि हुई है। फिलहाल वहां किराया 125 रुपये प्रति वर्ग फुट है।

Bangalore's CBD witnesses highest annual increase in rental values: Knight Frank | किराए पर ऑफिस लेने के मामले में बेंगलुरू का सीबीडी सबसे महंगा, कनॉट प्लेस और बांद्रा कुर्ला को भी पीछे छोड़ा

File Photo

Highlightsदेश में दफ्तरों के लिए जगह के किराए में वृद्धि के मामले में बेंगलुरू के सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट (सीबीडी) ने दिल्ली के कनॉट प्लेस और मुंबई के बांद्रा कुर्ला को पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ सीबीडी एशिया-प्रशांत क्षेत्र में पांचवां सबसे महंगा क्षेत्र बन गया है।

देश में दफ्तरों के लिए जगह के किराए में वृद्धि के मामले में बेंगलुरू के सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट (सीबीडी) ने दिल्ली के कनॉट प्लेस और मुंबई के बांद्रा कुर्ला को पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ सीबीडी एशिया-प्रशांत क्षेत्र में पांचवां सबसे महंगा क्षेत्र बन गया है। इस साल दूसरी तिमाही में सीबीडी में किराये में 9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

संपत्ति के बारे में परामर्श देने वाली नाइट फ्रैंक के एक सर्वे के अनुसार भारत में बेंगलुरू सीबीडी में किराये में सालाना आधार पर सर्वाधिक वृद्धि हुई है। फिलहाल वहां किराया 125 रुपये प्रति वर्ग फुट है।

रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई का बांद्रा-कुर्ला काम्पलेक्स (बीकेसी) और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का कनॉट प्लेस 2019 की दूसरी तिमाही में क्रमश: आठवें और 12वें स्थान पर हैं। ये दोनों स्थान दफ्तर के लिये प्रमुख बाजार माने जाते हैं।

नाइट फ्रैंक प्राइम आफिस रेंटल इंडेक्स एशिया प्रशांत क्षेत्र में 20 प्रमुख शहरों में किराये के स्तर पर नजर रखता है। मुंबई के बीकेसी के किराये में आलोच्य तिमाही में 5 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 300 रुपये प्रति वर्ग फुट मासिक रहा। वहीं नयी दिल्ली के कनॉट प्लेस में किराये में 1.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 330 वर्ग फुट मासिक रहा।

रिपोर्ट के अनुसार मेलबर्न में किराये में सालाना आधार पर सर्वाधिक 16 प्रतिशत की वृद्धि हुई। वहीं तोक्यो में 12 प्रतिशत, बैंकाक में 10.4 प्रतिशत और सिंगापुर में 10.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस प्रकार, एशिया प्रशांत क्षेत्र में सीबीडी पांचवें स्थान पर रहा।

भारत में दफ्तरों के लिये किराया दूसरी तिमाही में स्थिर बना हुआ है क्योंकि पहली छमाही में नई आपूर्ति हुई है। इस दौरान 2.3 करोड़ वर्ग फुट की आपूर्ति हुई है। 

Web Title: Bangalore's CBD witnesses highest annual increase in rental values: Knight Frank

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे