हरियाणा के सोनीपत और झज्जर जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध बढ़ाया गया
By भाषा | Updated: February 5, 2021 21:27 IST2021-02-05T21:27:35+5:302021-02-05T21:27:35+5:30

हरियाणा के सोनीपत और झज्जर जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध बढ़ाया गया
चंडीगढ़, पांच फरवरी हरियाणा के सोनीपत और झज्जर जिलों में शनिवार शाम तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन के बीच राज्य के कुछ जिलों में शांति और कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने से रोकने के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है।
यहां शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया “हरियाणा सरकार ने दो जिलों सोनीपत और झज्जर में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं (2जी/3जी/4जी/सीडीएमए/जीपीआरएस), एसएमएस सेवाओं (केवल बल्क एसएमएस) और वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की करने वाली सभी डोंगल सेवाओं का निलंबन छह फरवरी को शाम पांच बजे तक बढ़ा दिया है।”
आदेश में कहा गया कि आदेश का उल्लंघन करते हुए पाया गया कोई भी व्यक्ति संबंधित प्रावधानों के तहत कानूनी कार्रवाई के लिए उत्तरदायी होगा।
गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा भड़कने के बाद राज्य सरकार ने दिल्ली से सटे तीन जिलों- सोनीपत, झज्जर और पलवल में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को निलंबित करने का आदेश दिया था।
26 जनवरी के बाद, 17 जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया गया, लेकिन बाद में सोनीपत और झज्जर जिलों को छोड़कर बाकी सभी जिलों में सेवाएं बहाल कर दी गईं।
विपक्षी दलों ने मोबाइल इंटरनेट पर प्रतिबंध की निंदा की और कहा कि इस कदम से विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों पर असर पड़ेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।