शौर्य चक्र से सम्मानित बलविंदर सिंह की गोली मारकर हत्या, आश्वासन के बाद परिवार अंतिम संस्कार के लिए हुआ तैयार

By भाषा | Published: October 17, 2020 02:34 PM2020-10-17T14:34:40+5:302020-10-17T14:34:40+5:30

शौर्य चक्र से सम्मानित बलविंदर सिंह की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद परिवार ने आरोप लगाया कि केंद्र व राज्य की दोनों सरकारें इस हत्या के लिए जिम्मेदार है। हाल ही में बलविंदर सिंह की सुरक्षा सरकार ने वापस ले ली थी।

Balwinder Singh, who was awarded the Shaurya Chakra, was shot dead, after assurances the family was ready for the funeral | शौर्य चक्र से सम्मानित बलविंदर सिंह की गोली मारकर हत्या, आश्वासन के बाद परिवार अंतिम संस्कार के लिए हुआ तैयार

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsमृतक के परिवार ने कहा कि अगर राज्य सरकार परिवार को सुरक्षा मुहैया नहीं करा पा रही है तो केन्द्र को सुरक्षा देनी चाहिये।संधू कई साल तक पंजाब में आतंकवाद के खिलाफ लड़े और जब राज्य में खालिस्तानी आतंकवाद चरम पर था तब उन पर कई आतंकवादी हमले किये गए।

अमृतसर:  शौर्य चक्र से सम्मानित बलविंदर सिंह संधू के परिवार ने पंजाब के तरन तारन में उनकी गोली मारकर हत्या करने वाले दो अज्ञात हमलावरों की गिरफ्तारी होने तक अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है। पंजाब में आतंकवाद से लड़ने वाले संधू (62) की शुक्रवार को जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

मिली जानकारी के मुताबिक, कुछ महीने पहले ही सरकार ने उन्हें दी गई सुरक्षा वापस ले ली थी। संधू जब भीखीविंड में अपने घर से लगे दफ्तर में थे, तब मोटरसाइकिल पर सवार हमलावर उन्हें चार गोलियां मारकर फरार हो गए। संधू की पत्नी जगदीश कौर संधू ने पत्रकारों से कहा, ''जब तक हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक परिवार उनका अंतिम संस्कार नहीं करेगा।''

हलांकि, बाद में परिजन अंतिम संस्कार करने को तैयार हो गए हैं। जब  उप-विभागीय मजिस्ट्रेट राजेश शर्मा के नेतृत्व में प्रशासन ने उन्हें सुनिश्चित किया कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

उन्होंने अपने परिवार के लिये सुरक्षा भी मांगी। संधू की पत्नी ने कहा, ''परिवार के सभी सदस्य, मैं, मेरे दिवंगत पति और उनके भाई रंजीत सिंह संधू तथा उनकी पत्नी बलराज कौर संधू शौर्य चक्र से सम्मानित हैं। केन्द्र ने आतंकवाद से लड़ने के लिये हमें यह सम्मान दिया था।

राज्य और केन्द्र दोनों सरकारें खुफिया नाकामी के लिये जवाबदेह हैं, जिसके परिणामस्वरूप आतंकवादियों ने मेरे पति को मार डाला।'' उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकार परिवार को सुरक्षा मुहैया नहीं करा पा रही है तो केन्द्र को सुरक्षा देनी चाहिये। संधू कई साल तक पंजाब में आतंकवाद के खिलाफ लड़े और जब राज्य में खालिस्तानी आतंकवाद चरम पर था तब उन पर कई आतंकवादी हमले किये गए।

संधू के भाई रंजीत ने कहा कि तरन तारन पुलिस की अनुशंसा पर राज्य सरकार ने एक साल पहले उनकी सुरक्षा वापस ले ली थी। उन्होंने कहा कि पूरी परिवार आतंकवादियों की हिट लिस्ट में रहा है।  

Web Title: Balwinder Singh, who was awarded the Shaurya Chakra, was shot dead, after assurances the family was ready for the funeral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे