Ballistic Missile Agni-1: अग्नि-1 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल प्रक्षेपण, बहुत ऊंचाई से लक्ष्य को भेदने में सक्षम, रेंज 700 से 3500 किमी तक, जानें और खासियत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 1, 2023 09:29 PM2023-06-01T21:29:52+5:302023-06-01T21:32:14+5:30

Ballistic Missile Agni-1: रक्षा मंत्रालय ने कहा कि सामरिक बल कमान (एसएफसी) ने ओडिशा में ए. पी. जे. अब्दुल कलाम द्वीप से मिसाइल का प्रक्षेपण किया।

Ballistic Missile Agni-1 Successful launch capable hitting high altitude targets range 700 km to 3500 km APJ Abdul Kalam Island in Odisha | Ballistic Missile Agni-1: अग्नि-1 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल प्रक्षेपण, बहुत ऊंचाई से लक्ष्य को भेदने में सक्षम, रेंज 700 से 3500 किमी तक, जानें और खासियत

यह मिसाइल बहुत ऊंचाई से लक्ष्य को भेदने में सक्षम हैं। (file photo)

Highlightsयह मिसाइल बहुत ऊंचाई से लक्ष्य को भेदने में सक्षम हैं।मिसाइल के सभी परिचालन और तकनीकी मापदंडों को सफलतापूर्वक सत्यापित किया गया।‘प्लेटफार्म’ को विकसित करके अपनी सामरिक क्षमता को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।

Ballistic Missile Agni-1: भारत ने बृहस्पतिवार को अग्नि-1 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल प्रशिक्षण प्रक्षेपण किया, जिससे रणनीतिक हथियार के सभी परिचालन और तकनीकी मापदंडों को सत्यापित किया गया। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि सामरिक बल कमान (एसएफसी) ने ओडिशा में ए. पी. जे. अब्दुल कलाम द्वीप से मिसाइल का प्रक्षेपण किया।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘एक जून, 2023 को ए. पी. जे. अब्दुल कलाम द्वीप, ओडिशा से सामरिक बल कमान द्वारा एक मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-1 का सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्रक्षेपण किया गया।’’ इसमें कहा गया है, ‘‘यह सिद्ध हो चुका है कि यह मिसाइल बहुत ऊंचाई से लक्ष्य को भेदने में सक्षम हैं।

इस प्रक्षेपण के जरिये मिसाइल के सभी परिचालन और तकनीकी मापदंडों को सफलतापूर्वक सत्यापित किया गया।’’ भारत पिछले दो दशकों में विभिन्न बैलिस्टिक मिसाइलों, सटीक-निर्देशित युद्ध सामग्री और संबंधित ‘प्लेटफार्म’ को विकसित करके अपनी सामरिक क्षमता को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।

भारत ने ‘अग्नि’ श्रृंखला की मिसाइलों के विभिन्न रूपों को विकसित किया है। पिछले दिसंबर में, भारत ने परमाणु-सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था, जो 5,000 किलोमीटर तक के लक्ष्य को भेद सकती है। अग्नि 1 से 4 मिसाइलों की रेंज 700 किलोमीटर से 3,500 किलोमीटर तक है और उन्हें पहले ही तैनात किया जा चुका है। 

Web Title: Ballistic Missile Agni-1 Successful launch capable hitting high altitude targets range 700 km to 3500 km APJ Abdul Kalam Island in Odisha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे