हिंदुओं के सीने में शूल की तरह चुभती है मथुरा-काशी में मौजूद सफेद ईमारत, बोले बीजेपी विधायक
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 8, 2021 12:53 IST2021-12-08T11:14:02+5:302021-12-08T12:53:13+5:30
मथुरा और काशी पर बीजेपी के बलिया सदर विधायक आनंद स्वरूप शुक्ला ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने मथुरा और काशी की सफेद इमारतों को हिंदुओं के सीने में लाठी की तरह चुभने की बात कही है।

हिंदुओं के सीने में शूल की तरह चुभती है मथुरा-काशी में मौजूद सफेद ईमारत, बोले बीजेपी विधायक
यूपी: उत्तर प्रदेश में चुनावी माहौल नजदीक है, ऐसे तमाम राजनीतिक दल अपने चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। 6 दिसंबर को बाबरी विध्वंस की बरसी के मौके पर जहां देशभर में माहौल गरमाया हुआ था, वहीं यूपी के मथुरा को लेकर विवाद शुरू हो गया। मथुरा और काशी को लेकर बीजेपी के बलिया सदर विधायक आनंद स्वरूप शुक्ला ने विवादित बयान दिया है, जिससे एक बार फिर सियासत गरमा गई है।
क्या है शुक्ला का विवादित बयान
बीजेपी नेता आनंद स्वरूप शुक्ला ने अपने बयान में कहा कि मथुरा और काशी में सफेद इमारतें हिंदुओं के लिए अच्छी नहीं हैं। ये इमारत हिंदुओं के सीने में शूल की तरह चुभती है। कहा, "केवल मैं ही नहीं, यह हर हिंदू को परेशान करती है। हमलावर मुसलमानों ने मंदिरों को तोड़कर मस्जिद का रूप दे दिया। जैसे अयोध्या में जहां रामलला का जन्म हुआ था, उसे तोड़कर मस्जिद का रूप दे दिया गया था। वैसे ही काशी विश्वनाथ मंदिर में भी एक सफेद दीवार है। मथुरा में भी श्री कृष्ण जन्मस्थान के भव्य मंदिर परिसर में सफेद इमारत है, जो हर हिंदू की छाती को छड़ी की तरह चुभती है।"
मंत्री ने 6 दिसंबर को बताया हिंदुओं के लिए खुशी का दिन
बलिया सदर विधायक शुक्ला ने 6 दिसंबर को हिंदुओं के लिए खुशी का दिन बताया है। कहा, ''कारसेवकों ने इस दिन रामलला के स्थान से कलंक हटा दिया था। मथुरा में भी या तो अदालत के सहयोग से या आपसी सहमति से जगह खाली करनी होगी।''