बल्ला कांडः BJP MLA आकाश अपने पिता कैलाश विजयवर्गीय के साथ शिव मंदिर में भजन किए

By भाषा | Updated: July 1, 2019 17:57 IST2019-07-01T17:57:17+5:302019-07-01T17:57:17+5:30

फेसबुक उपयोगकर्ता तरुण व्यास ने कैलाश और आकाश के भजन गाने का वीडियो साझा करते हुए लिखा, "आकाश विजयवर्गीय अभी महादेव की भक्ति में लीन। महादेव उन्हें सद्बुद्धि प्रदान करें, जिससे वह कानून को आइंदा अपने हाथ में न लें।"

Ball spell: BJP MLA Akash praises Kailash Vijayvargiya with Shiva at Shiv Mandir. | बल्ला कांडः BJP MLA आकाश अपने पिता कैलाश विजयवर्गीय के साथ शिव मंदिर में भजन किए

शहरी निकाय के एक भवन निरीक्षक को क्रिकेट के बैट से पीट दिया था।

Highlightsआकाश पांच दिन पहले हुए बल्ला कांड और एक अन्य मामले में जमानत पर कल रविवार को ही जिला जेल से छूटे हैं।भाजपा विधायक ने एक बयान में कहा था कि "सोच-समझकर उठाये गये अपने इस असामान्य कदम" पर हालांकि उन्हें कोई पछतावा नहीं है।

इंदौर नगर निगम के एक अधिकारी को क्रिकेट बैट से सरेआम पीटने के बहुचर्चित मामले में जमानत पर जेल से छूटने के अगले दिन भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय को अपने पिता और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के साथ सोमवार को यहां एक शिव मंदिर में भजन गाते देखा गया।

भजनों का यह कार्यक्रम कैलाश की माता और आकाश की दादी अयोध्या देवी की पहली पुण्यतिथि पर परदेशीपुरा के गेंदेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित था। पिता-पुत्र को उनके गृह क्षेत्र के इस मंदिर में करीब दो घंटे तक भजन गाकर ईश्वर की भक्ति में डूबा देखा गया।

इस भजन कार्यक्रम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाओं के साथ साझा की जा रही हैं। फेसबुक उपयोगकर्ता तरुण व्यास ने कैलाश और आकाश के भजन गाने का वीडियो साझा करते हुए लिखा, "आकाश विजयवर्गीय अभी महादेव की भक्ति में लीन। महादेव उन्हें सद्बुद्धि प्रदान करें, जिससे वह कानून को आइंदा अपने हाथ में न लें।"

आकाश पांच दिन पहले हुए बल्ला कांड और एक अन्य मामले में जमानत पर कल रविवार को ही जिला जेल से छूटे हैं। अपनी रिहाई के बाद भाजपा विधायक ने एक बयान में कहा था कि "सोच-समझकर उठाये गये अपने इस असामान्य कदम" पर हालांकि उन्हें कोई पछतावा नहीं है।

लेकिन आइंदा वह जनता के मुद्दे उठाते वक्त महात्मा गांधी के बताये अहिंसा के मार्ग पर चलेंगे। राज्य के नवंबर 2018 के विधानसभा निर्वाचन से चुनावी सियासत में पदार्पण करने वाले 34 वर्षीय नेता ने यहां गंजी कम्पाउंड क्षेत्र में एक जर्जर भवन ढहाने की मुहिम के विरोध के दौरान बुधवार को बड़े विवाद के बाद शहरी निकाय के एक भवन निरीक्षक को क्रिकेट के बैट से पीट दिया था।

इस मामले में गिरफ्तारी के बाद उन्हें एक स्थानीय अदालत के आदेश पर बुधवार को ही न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया गया था।

Web Title: Ball spell: BJP MLA Akash praises Kailash Vijayvargiya with Shiva at Shiv Mandir.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे