राजस्थान मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल होने की अटकलों पर बालक नाथ ने दी प्रतिक्रिया, कहा- नजरअंदाज....

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 9, 2023 02:45 PM2023-12-09T14:45:57+5:302023-12-09T14:54:05+5:30

बालकनाथ ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, ‘‘चुनाव परिणाम आने के बाद से मीडिया और सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं को नजरअंदाज करें। मुझे अभी प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में अनुभव प्राप्त करना है।’’ 

Balak Nath reacted to speculations about joining the race for the post of Rajasthan Chief Minister | राजस्थान मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल होने की अटकलों पर बालक नाथ ने दी प्रतिक्रिया, कहा- नजरअंदाज....

राजस्थान मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल होने की अटकलों पर बालक नाथ ने दी प्रतिक्रिया, कहा- नजरअंदाज....

Highlightsयोगी बालकनाथ ने कहा, मुझे अभी प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में अनुभव प्राप्त करना हैउन्होंने कहा, सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं को नजरअंदाज करेंराजस्थान में भाजपा को 115 सीटों के साथ बहुमत मिलने के बाद मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर संशय बरकरार है

जयपुर: राजस्थान की तिजारा विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित विधायक बाबा बालकनाथ ने आगामी मुख्यमंत्री पद के संभावित दावेदारों में उनके नाम को लेकर चल रही चर्चाओं पर शनिवार को कहा कि लोग ऐसी चर्चाओं को नजरअंदाज करें। विधायक ने कहा कि उन्हें अभी प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में अनुभव प्राप्त करना है। बालकनाथ ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, ‘‘चुनाव परिणाम आने के बाद से मीडिया और सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं को नजरअंदाज करें। मुझे अभी प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में अनुभव प्राप्त करना है।’’ 

इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि पार्टी ने तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जनता-जनार्दन ने पहली बार सांसद व विधायक बना कर राष्ट्र सेवा का अवसर दिया। उल्लेखनीय है कि राजस्थान राज्य की 200 में से 199 सीटों पर हुए चुनाव के परिणाम रविवार को आए थे। भाजपा को 115 सीटों के साथ बहुमत मिलने के बाद मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर संशय बरकरार है। 

मुख्यमंत्री पद के संभावित दावेदारों में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, नवनिर्वाचित विधायक बाबा बालक नाथ और दीया कुमारी के नामों की अटकलें चल रही हैं। भाजपा ने राजस्थान में विधायक दल का नेता चुनने के लिए निर्वाचित विधायकों के साथ बैठक करने हेतु रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया है।

खबर - पीटीआई भाषा

Web Title: Balak Nath reacted to speculations about joining the race for the post of Rajasthan Chief Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे