UP: "मिनी स्कर्ट और कटी फटी जीन्स पहनने वाले लोग बाहर से ही करें मंदिर का दर्शन", मुजफ्फरनगर के बालाजी धाम मंदिर ने जारी किया नियम, जानें पूरा नोटिस
By आजाद खान | Updated: May 18, 2023 16:46 IST2023-05-18T16:31:58+5:302023-05-18T16:46:55+5:30
इस नए नियम पर बोलते हुए बालाजी मंदिर के मुख्य पुजारी आलोक शर्मा ने कहा है कि “हमने देखा है कि कुछ महिलाएं जो छोटे कपड़ों में भगवान के दर्शन के लिए आती हैं, दूसरों का ध्यान भटकाती हैं। पूजा करते समय महिलाओं के सिर ढके होने चाहिए। मंदिर एक पवित्र स्थान है और हम सभी को उस स्थान की गरिमा को बनाए रखना चाहिए।”

फोटो सोर्स: Facebook/people/Shree-BalaJi-Dham-Shahpur-251318-Muzaffarnagar-UP/100070459029853/
लखनऊ: यूपी के मुजफ्फरनगर के बालाजी धाम मंदिर में पहनावे को लेकर एक नियम जारी किया गया है। मंगलवार को जारी एक नोटिस में मंदिर के अधिकारियों ने कुछ खास तरह के कपड़ों को पहनने पर एतराज जताया है और ऐसे कपडों में दर्शन करने से रोकने की बात कही है। अधिकारियों के अनुसार, 'हाफ पैंट और मिनी स्कर्ट' जैसे छोटे कपड़े पहनने वालों को देवता के 'दर्शन' करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
यही नहीं जो लोग इस नियम को पहली बार तोड़ेंगे उनसे मंदिर समिती के लोग बात करेंगे और फिर दोबारा नियम तोड़ने पर उनसे जुर्माना लिया जाएगा। इस नए नियम को मंदिर के भीतर और बाहर दोनों जगह लगाया गया है। यही नहीं इसकी एक कॉपी मंदिर के फेसबुक पेज पर भी लगाया गया है।
क्या लिखा नियमय में
मुजफ्फरनगर के बालाजी धाम मंदिर में आने वाले पुरुष और महिला श्रद्धालुओं के लिए कपड़े के नियम तय किए गए हैं। इस नियम के तहत यहां आने वाले पुरुष और महिला श्रद्धालुओं द्वारा कुछ कपड़ों के पहेन कर यहां आने पर रोक लगा दी गई है। मंदिर द्वारा जारी नियम में यह लिखा हुआ है कि "श्री बालाजी धाम मन्दिर शाहपुर ।। श्री बालाजी धाम मन्दिर सेवा समिति (रजि०) शाहपुर मन्दिर प्रांगण मे पधारे सभी भक्तो का हार्दिक अभिनंदन व स्वागत करती है। "विन्रम आग्रह" सभी महिलाऐं एवं पुरूष मन्दिर प्रांगण में मर्यादित वस्त्र पहनकर ही आए । छोटे वस्त्र, हाफ पैन्ट, मिनी स्कर्ट, नाईट सूट, कटी फटी जीन्स, जुराब, चमड़े की बैल्ट व पर्स आदि पहनकर आने पर बाहर से ही दर्शन कर सहयोग करें। आज्ञा से :- श्री बालाजी महाराज।"
मंदिर के इस नियम पर बोलते हुए बालाजी मंदिर के मुख्य पुजारी आलोक शर्मा ने कहा है कि “हमने देखा है कि कुछ महिलाएं जो छोटे कपड़ों में भगवान के दर्शन के लिए आती हैं, दूसरों का ध्यान भटकाती हैं। पूजा करते समय महिलाओं के सिर ढके होने चाहिए। मंदिर एक पवित्र स्थान है और हम सभी को उस स्थान की गरिमा को बनाए रखना चाहिए।”
मामले में मंदिर समिति के प्रमुख शंकर तायल ने क्या कहा है
इस पर बोलते हुए बालाजी धाम मंदिर समिति के प्रमुख शंकर तायल ने कहा है कि “कपड़ों में मर्यादा बनाए रखने के हमारे निर्णय के बाद हमें सराहनीय प्रतिक्रिया मिली है। इस कदम का समर्थन करने वालों की संख्या इसका विरोध करने वालों से अधिक है। जगह की पवित्रता को बनाए रखा जाना चाहिए।”