बाजवा ने मुख्यमंत्री से लापता किसानों को तलाशने के लिए संसाधनों का उपयोग करने का अनुरोध किया

By भाषा | Updated: January 30, 2021 20:50 IST2021-01-30T20:50:23+5:302021-01-30T20:50:23+5:30

Bajwa requested the Chief Minister to use the resources to find the missing farmers | बाजवा ने मुख्यमंत्री से लापता किसानों को तलाशने के लिए संसाधनों का उपयोग करने का अनुरोध किया

बाजवा ने मुख्यमंत्री से लापता किसानों को तलाशने के लिए संसाधनों का उपयोग करने का अनुरोध किया

चंडीगढ़, 30 जनवरी कांग्रेस सांसद प्रताप सिंह बाजवा ने शनिवार को पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से 26 जनवरी की किसान ट्रैक्टर परेड के बाद से कथित तौर पर लापता 100 से अधिक किसानों को तलाशने के लिए सभी उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करने का अनुरोध किया।

कुछ मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए बाजवा ने सिंह को लिखा कि 26 जनवरी की किसान ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई घटना के बाद से कथित तौर पर राज्य के 100 से अधिक किसान लापता हैं।

राज्यसभा सांसद ने दावा किया कि ऐसे किसानों की वर्तमान स्थिति के बारे में उनके परिवारों को कोई जानकारी नहीं है।

बाजवा ने कहा, ‘‘ मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि इन किसानों का पता लगाने के लिए पंजाब सरकार उपलब्ध सभी संसाधनों का उपयोग करे और उनकी वापसी सुनिश्चित करे।’’

उन्होंने पत्र में कहा, ‘‘ यह बेहद चिंता का विषय है कि पंजाबी किसानों को उनके परिवार या वकील से जानकारी साझा किए बिना हिरासत में रखा गया है।’’

दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर शुक्रवार को हए पथराव की घटना का हवाला देते हुए बाजवा ने मुख्यमंत्री से प्रदर्शनस्थल पर जमे किसानों की सुरक्षा के वास्ते पंजाब पुलिस की तैनाती का भी आग्रह किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bajwa requested the Chief Minister to use the resources to find the missing farmers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे