Bajrang Dal row: बजरंग दल ने कांग्रेस को भेजा कानूनी नोटिस, इस आरोप में मांगा 100 करोड़ का हर्जाना

By आजाद खान | Published: May 7, 2023 08:39 AM2023-05-07T08:39:19+5:302023-05-07T09:10:23+5:30

इस नोटिस पर विश्व हिंदू परिषद ने भी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि "विश्व स्तर पर हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने" को लेकर कांग्रेस को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।

Bajrang Dal Row organisation sends legal notice to Congress seeks Rs 100 crore as compensation | Bajrang Dal row: बजरंग दल ने कांग्रेस को भेजा कानूनी नोटिस, इस आरोप में मांगा 100 करोड़ का हर्जाना

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsबजरंग दल ने कांग्रेस को एक कानूनी नोटिस भेजा है। इस नोटिस में कांग्रेस पर कई आरोप लगाकर उससे 100 करोड़ रुपए की हर्जाने की मांग की गई है। नोटिस पर विश्व हिंदू परिषद ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

बेंगलुरु:  कर्नाटक चुनाव में बजरंग दल का मुद्दा शांत नहीं हो रहा है और इसे लेकर कोई न कोई विवाद लगा ही रह रहा है। ऐसे में इस मामले में अब बजरंग दल की चंडीगढ़ इकाई ने कांग्रेस को एक मानहानि का नोटिस भेजा है और हर्जाने की मांग की है। इस मामले में बजरंग दल ने 100 करोड़ रुपए की हर्जाने की मांग की है। 

दरअसल, जब से कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव को लेकर अपने घोषणापत्र में यह कहा है कि अगर राज्य में उसकी सरकार बनती है तो वह बजरंग दल पर कार्रवाई करेंगे। तब से कर्नाटक चुनाव में यह मुद्दा खूब छाया हुआ है और इसे लेकर काफी विवाद भी हो रहा है। 

क्या है पूरा मामला

मामले में बजरंग दल की चंडीगढ़ इकाई ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को एक नोटिस भेजा है और कहा है कि पार्टी ने संगठन के खिलाफ अपमानजनक बयान दिए है। यही नहीं संगठन ने यह भी कहा है कि कांग्रेस ने बजरंग दल की तुलना पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया जैसे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन से की है। ऐसे में इस मामले में बजरंग दल ने यह नोटिस भेजा है और साथ में 100 करोड़ रुपए की हर्जाने की मांग भी की है। 

बता दें कि संगठन ने चार मई को यह नोटिस जारी किया है और 14 दिन के अंदर हर्जाने की मांग की है। हालांकि इस मुद्दे पर कांग्रेस के तरफ से अभी तक कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। वहीं इस मामले में विश्व हिंदू परिषद ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है और इस पर बोलते हुए कहा है कि कांग्रेस को "विश्व स्तर पर हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने" को लेकर उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। 

पीएम मोदी की तरह खड़गे ने भी लगाया 'बजरंग बली' का नारा

गौर करने वाली बात यह है कि इससे पहले केवल पीएम मोदी ही अपनी चुनावी भाषण की शुरुआत और खत्म 'बजरंग बली' के नारा से करते थे लेकिन अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी पीएम मोदी की राह पर चलते हुए दिखाई दे रहे है। वे भी प्रधानमंत्री की तरह 'बजरंग बली' का नारा लगाने और रैलियों में लगवाने भी लगे है। 

बता दें कि कर्नाटक में 10 मई को चुनाव होने वाले है और इसकी गिनती 13 मई को होगी। 
 

Web Title: Bajrang Dal Row organisation sends legal notice to Congress seeks Rs 100 crore as compensation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे