बैजल बुधवार को डीडीएमए की बैठक की करेंगे अध्यक्षता, कोविड से जुड़ी स्थिति की समीक्षा की जाएगी

By भाषा | Updated: December 28, 2021 19:51 IST2021-12-28T19:51:58+5:302021-12-28T19:51:58+5:30

Baijal will preside over DDMA meeting on Wednesday, situation related to Kovid will be reviewed | बैजल बुधवार को डीडीएमए की बैठक की करेंगे अध्यक्षता, कोविड से जुड़ी स्थिति की समीक्षा की जाएगी

बैजल बुधवार को डीडीएमए की बैठक की करेंगे अध्यक्षता, कोविड से जुड़ी स्थिति की समीक्षा की जाएगी

नयी दिल्ली, 28 दिसंबर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से पैदा हुए खतरे की समीक्षा करने और राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 महामारी की स्थिति पर चर्चा करने के लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में बुधवार शाम चार बजे अपनी अहम बैठक करेगा। एक आधिकारिक नोटिस में यह जानकारी दी गई है।

डीडीएमए द्वारा मंगलवार को जारी नोटिस में कहा गया है कि शहर में कोविड-19 के मामले बढ़ने के चलते श्रेणीबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) के क्रियान्वयन का भी बैठक में जायजा लिया जाएगा।

बैठक वीडियो कांफ्रेंस के जरिए होगी, जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, मुख्य सचिव विजय देव, नीति आयोग के सदस्य वी.के. पॉल, राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के संयुक्त सचिव, दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य एवं एवं गृह विभागों के सचिव तथा विशेषज्ञ शामिल होंगे।

बैठक का एजेंडा दिल्ली में कोविड-19 से जुड़ी स्थिति की समीक्षा करना और ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के मद्देनजर तैयारियों पर चर्चा करना है।

नोटिस में कहा गया है कि जीआरएपी के तहत ‘येलो’ अलर्ट के क्रियान्वयन और जारी टीकाकरण कार्यक्रम की भी बैठक में समीक्षा की जाएगी।

डीडीएमए ने मंगलवार को स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल और जिम तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश दिया तथा दुकानों एवं सार्वजनिक परिवहन के संचालन पर कई पाबंदियां लगाई हैं क्योंकि जीआरएपी के तहत येलो अलर्ट जारी किया है।

सोमवार रात से लागू रात्रिकालीन कर्फ्यू को भी एक घंटा विस्तारित कर दिया गया है और यह अब रात 10 बजे से शुरू होगा तथा सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Baijal will preside over DDMA meeting on Wednesday, situation related to Kovid will be reviewed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे