सरकारी खर्चे पर बीजेपी-काग्रेस करती हैं चुनावी सभाएं; मायावती बोलीं - जनता के पैसे और सरकारी कर्मचारियों से जुटाई जा रही भीड़

By आजाद खान | Updated: January 1, 2022 12:48 IST2022-01-01T12:44:14+5:302022-01-01T12:48:24+5:30

मायावती ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि चुनाव से पहले जो जनसभाये हो रही हैं, वह जनता के पैसे और सरकारी कर्मचारियों की भीड़ के बदौलत ही हो रही है।

bahujan samaj party chief mayawati target bjp congress says public money used in election rallies replied amit shah jibe | सरकारी खर्चे पर बीजेपी-काग्रेस करती हैं चुनावी सभाएं; मायावती बोलीं - जनता के पैसे और सरकारी कर्मचारियों से जुटाई जा रही भीड़

सरकारी खर्चे पर बीजेपी-काग्रेस करती हैं चुनावी सभाएं; मायावती बोलीं - जनता के पैसे और सरकारी कर्मचारियों से जुटाई जा रही भीड़

Highlightsबसपा नेता मायावती ने अब तक मैदान में न उतरने की बात को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जवाब दिया है।मायावती ने भाजपा और कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये सरकारी खर्चे पर खूब चुनावी जनसभायें करती हैं। उन्होंने अपनी पार्टी को गरीबों और मजलूमों की पार्टी बताया है।

उत्तर प्रदेश:उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की नेता मायावती के अब तक मैदान में न उतरने को लेकर विपक्षी दलों के कटाक्ष पर जवाब दिया है। उन्होंने जवाब देते हुये बसपा प्रमुख ने शनिवार को कहा कि चुनाव से पहले जो जनसभाये की जा रही हैं, वह जनता के पैसे और सरकारी कर्मचारियों की भीड़ के बूते की जा रही हैं। आगे उन्होंने और कहा कि बसपा की कार्यशैली और चुनाव के तौर-तरीके अलग हैं और हम किसी दूसरी पार्टी की नकल नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि सत्ता के लोगों को ठंड में जो गर्मी चढ़ी है, वह सरकार के और गरीबों के खजाने की गर्मी है और कहा कि हमारी पार्टी 

मायावती ने खुद के पार्टी को गरीबों और मजलूमों की पार्टी बताया

गरीबों-मजलूमों की पार्टी है, दूसरी पार्टियों की तरह धन्ना सेठों-पूंजीपतियों की पार्टी नहीं है। गौरतलब है कि 30 दिसंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुरादाबाद, अलीगढ़, उन्नाव में भाजपा की जनविश्वास यात्रा के दौरान बसपा पर हमला करते हुए कहा था कि बहनजी (मायावती) की तो ठंड ही उतर नहीं रही। चुनाव आ गया है और वह प्रचार करने के लिए भी निकल नहीं रही हैं। उन्होंने कहा, “लगता है, वह पहले ही हार से भयभीत हो गई हैं। उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा विकास नहीं कर सकती।” 

मायावती ने अमित शाह के बयान का दिया जवाब

इसी के जवाब में बसपा सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा, “जब भाजपा और कांग्रेस आदि केंद्र व जिन भी राज्यों की सत्ता में होती हैं तो ये पार्टियां केंद्र और संबंधित राज्यों में चुनाव घोषित होने से लगभग दो ढाई महीने पहले अपनी खूब ताबड़तोड़ हवा-हवाई घोषणायें, शिलान्यास, उदघाटन और लोकार्पण आदि करती हैं। उसकी आड़ में सरकारी खर्च से अपनी खूब चुनावी जनसभायें भी करती हैं। जिस पर इनकी पार्टी का नहीं बल्कि हमारी आम जनता का ही सरकारी पैसा पानी की तरह काफी बेदर्दी से बहा दिया जाता हैं। इसमें आधी भीड़ सरकारी कर्मचारियों की और आधी भीड़ टिकट चाहने वालों की होती हैं। ये सब हमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब आदि में देखने को मिल रहा है।'' मायावती ने नये साल के अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जनता को बधाई दी तथा कोरोना वायरस से सावधान रहने की सलाह भी दी। 

Web Title: bahujan samaj party chief mayawati target bjp congress says public money used in election rallies replied amit shah jibe

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे