बादल ने किसानों के प्रदर्शन स्थल के पास एक व्यक्ति की हत्या के मामले की निष्पक्ष जांच की मांग उठायी

By भाषा | Updated: October 15, 2021 23:03 IST2021-10-15T23:03:39+5:302021-10-15T23:03:39+5:30

Badal raised the demand for a fair investigation into the murder of a man near the farmers' protest site. | बादल ने किसानों के प्रदर्शन स्थल के पास एक व्यक्ति की हत्या के मामले की निष्पक्ष जांच की मांग उठायी

बादल ने किसानों के प्रदर्शन स्थल के पास एक व्यक्ति की हत्या के मामले की निष्पक्ष जांच की मांग उठायी

चंडीगढ़, 15 अक्टूबर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने शुक्रवार को दिल्ली-हरियाणा सीमा पर किसानों के प्रदर्शन स्थल के पास कुंडली में एक व्यक्ति की भीड़ द्वारा कथित रूप से पीट-पीटकर हत्या किए जाने की कड़ी निंदा की और मामले में निष्पक्ष जांच की मांग उठायी।

बादल ने एक बयान में कहा, '' एक सभ्य समाज में पवित्र ग्रंथों की बेअदबी जैसे कृत्यों या बर्बर हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं है।''

उन्होंने कहा, '' इस आरोप को लेकर भी गहन और निष्पक्ष जांच की जरूरत है कि पूरा घटनाक्रम तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के लंबे, शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक संघर्ष को तोड़ने की गहरी साजिश का हिस्सा है।''

हरियाणा के सोनीपत जिले में शुक्रवार को एक शख्स का शव बेरिकेड से लटका मिला, जिसके हाथ काट दिए गए थे। सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक वीडियो में दिख रहा है कि कुछ निहंग जमीन पर खून में लथपथ पड़े व्यक्ति के पास खड़े हैं और उसका कटा हुआ हाथ भी वहीं पड़ा है।

पुलिस के मुताबिक, मृतक लखबीर सिंह एक श्रमिक बताया जा रहा है जो पंजाब के तरन तारन जिले का रहने वाला था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Badal raised the demand for a fair investigation into the murder of a man near the farmers' protest site.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे