बाड़ा हिंदूराव गोलाबारी: अपराधियों को पकड़ने के लिये छापेमारी कर रही दिल्ली पुलिस

By भाषा | Updated: July 9, 2021 19:52 IST2021-07-09T19:52:37+5:302021-07-09T19:52:37+5:30

Bada Hindurao Golabari: Delhi Police conducting raids to nab the criminals | बाड़ा हिंदूराव गोलाबारी: अपराधियों को पकड़ने के लिये छापेमारी कर रही दिल्ली पुलिस

बाड़ा हिंदूराव गोलाबारी: अपराधियों को पकड़ने के लिये छापेमारी कर रही दिल्ली पुलिस

नयी दिल्ली, नौ जुलाई दिल्ली के बाड़ा हिंदूराव इलाके में हुई गोलीबारी में शामिल लोगों की तलाश में राष्ट्रीय राजधानी और इससे सटे राज्यों में छापेमारी की जा रही है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि घटना बृहस्पतिवार को उत्तरी दिल्ली के फिल्मिस्तान रोड इलाके में हुई और पुलिस नियंत्रण कक्ष को रात बजकर 20 मिनट पर इसके बारे में जानकारी मिली।

अधिकारियों ने कहा कि तीन टीमें शहर में कई जगह और पड़ोसी राज्यों में छापेमारी कर रही हैं। दोषियों को पकड़ने के लिये सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

उन्होंने कहा कि एक मृतक की पहचान संजय राजपूत (30) के रूप में हुई है जबकि दूसरे की शिनाख्त की जा रही है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि नईम अहमद की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस संपत्ति विवाद समेत सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

इलाके में संजीदा नर्सिंग होम चलाने वाले अहमद ने कहा, ''मैं बृहस्पतिवार की रात नर्सिंग होम के सामने खड़ा था, तभी काली टी-शर्ट में एक आदमी आया और पूछा कि क्या यहां कोविड के टीके लगाए जा रहे हैं। मैंने उसे बताया कि टीके बाड़ा हिंदू राव अस्पताल और नर्सिंग होम के पास एक डिस्पेंसरी में लगाए जा रहे हैं। फिर वह चला गया।''

अहमद ने कहा कि जब वह गाड़ी चला रहे थे को एक आदमी उनकी कार के सामने आया और उन्हें लगा कि वह लुटेरा है।

उन्होंने कहा, ''मेरे साथ कार में बैठे मेरे भतीजे ने कहा कि यह वही व्यक्ति है जो (नर्सिंग होम में) टीकाकरण के बारे में पूछताछ करने आया था। जब हमने कार से नीचे उतरकर उसे दूर जाने के लिए कहा, तो उसने हमारी बात नहीं सुनी। उसके सहयोगी आए और हमारे साथ मारपीट करने लगे।''

अहमद ने कहा कि कुछ स्थानी लोगों ने उन्हें पकड़ लिया, जिसके बाद बाद उन्होंने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। अहमद ने कहा कि वह गोदाम में घुस गया और खुद को बचा लिया।

उन्होंने कहा, ''उन्होंने मेरे भतीजे का पीछा किया, लेकिन वह सुरक्षित भाग निकला। लेकिन गोलियां दो अन्य लोगों को लग गईं।''

अहमद को जानने वाले नवाब कुरैशी ने कहा, ''मैं जब कल रात यहां आया तो मुझे पता चला कि करीब चार से पांच लोगों ने अहमद और उसके भतीजे मुनीफ पर गोलियां चलाईं।''

कुरैशी ने कहा कि अहमद की शाहदरा में संपत्ति है और वह विवादित है। हाल ही में, एक अदालत ने संपत्ति के संबंध में उनके पक्ष में फैसला सुनाया।

उन्होंने कहा, ''जब मैंने कल रात अहमद को फोन किया, तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि उन पर हमला क्यों किया गया।''

कुरैशी ने कहा कि अहमद रियल एस्टेट का काम भी करते हैं और सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bada Hindurao Golabari: Delhi Police conducting raids to nab the criminals

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे