शिशुओं के तस्कर गिरोह का भंडाफोड़, छह महिलाएं गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 25, 2021 20:20 IST2021-12-25T20:20:10+5:302021-12-25T20:20:10+5:30

Baby smuggling gang busted, six women arrested | शिशुओं के तस्कर गिरोह का भंडाफोड़, छह महिलाएं गिरफ्तार

शिशुओं के तस्कर गिरोह का भंडाफोड़, छह महिलाएं गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 25 दिसंबर दिल्ली पुलिस ने कथित रूप से शिशुओं की तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुये छह महिला सदस्यों के गिरफ्तार किया है । पुलिस अधिकारी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि यह गिरोह 50 से अधिक शिशुओं की तस्करी में संलिप्त था । उन्होंने बताया कि गिरोह के सदस्य आर्थिक रूप से गरीब परिवार के बच्चों को खरीद कर से संतान विहीन दंपती को मोटी रकम लेकर बेच देते थे ।

उन्होंने बताया कि 17 दिसंबर को उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि गिरोह के सदस्य गांधीनगर श्मशान घाट के निकट दोपहर साढे तीन बजे के करीब एक शिशु को बेचने आ रहा है ।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) राजेश देव ने बताया कि इसके बाद छापेमारी की गयी और मौके से तीन महिलाओं को पकड़ा गया तथा उनके पास से सात-आठ महीने के शिशु को बरामद किया गया । अधिकारी ने बताया कि इसके अगले दिन गिरोह के तीन अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया गया और एक बच्ची को बचा लिया गया ।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की पहचान प्रिया जैन, प्रिया, काजल, रेखा, शिवानी और प्रेमवती के रूप में की गयी है ।

पुलिस ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Baby smuggling gang busted, six women arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे