देश की 34 नदियों के प्रदूषण को दूर करने के लिए जारी किए गए 5800 करोड़ रुपये: बाबुल सुप्रियो

By भाषा | Published: July 21, 2019 02:53 PM2019-07-21T14:53:55+5:302019-07-21T14:53:55+5:30

पर्यावरण राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने हाल ही में लोकसभा में कहा कि राष्ट्रीय नदी संरक्षण योजना (एनआरसीपी) के तहत मंजूर 5870 करोड़ रूपये में से 2522 करोड़ रूपये केंद्र ने राज्यों को जारी कर दिये हैं।

Babul supriyo says enviornment ministry issued 5800 crore rupees to reduce river pollution | देश की 34 नदियों के प्रदूषण को दूर करने के लिए जारी किए गए 5800 करोड़ रुपये: बाबुल सुप्रियो

देश की 34 नदियों के प्रदूषण को दूर करने के लिए जारी किए गए 5800 करोड़ रुपये: बाबुल सुप्रियो

Highlightsएनआरसीपी में 5870.55 करोड़ रूपये की मंजूर लागत से 16 राज्यों के 77 शहरों में 34 नदियों के प्रदूषित खंडों में प्रदूषण कम किया जाएगा।एनआरसीपी के तहत वित्तीय सहायता पर गौर किया जाता है।

देश के 16 राज्यों में गंगा को छोड़कर 34 नदियों में प्रदूषण कम करने के लिए 5800 करोड़ रूपये से अधिक की धनराशि मंजूर की गयी है। पर्यावरण राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने हाल ही में लोकसभा में कहा कि राष्ट्रीय नदी संरक्षण योजना (एनआरसीपी) के तहत मंजूर 5870 करोड़ रूपये में से 2522 करोड़ रूपये केंद्र ने राज्यों को जारी कर दिये हैं।

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘विभिन्न शहरों में उनसे सटी नदियों में प्रदूषण कम करने के लिए राज्यों से परियोजना प्रस्ताव मिलते हैं और एनआरसीपी के तहत वित्तीय सहायता पर गौर किया जाता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘एनआरसीपी में 5870.55 करोड़ रूपये की मंजूर लागत से 16 राज्यों के 77 शहरों में 34 नदियों के प्रदूषित खंडों में प्रदूषण कम किया जाएगा।’’ उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में एनआरसीपी के तहत नदियों में प्रदूषण कम करने के लिए राज्यों को 143 करोड़ रूपये दिये गये हैं। 

Web Title: Babul supriyo says enviornment ministry issued 5800 crore rupees to reduce river pollution

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे