बाबा सहगल ‘ठंडा ठंडा पानी’ नाम से पुस्तक लिखेंगे

By भाषा | Published: October 3, 2021 04:56 PM2021-10-03T16:56:29+5:302021-10-03T16:56:29+5:30

Baba Sehgal will write a book titled 'Thand Thanda Pani' | बाबा सहगल ‘ठंडा ठंडा पानी’ नाम से पुस्तक लिखेंगे

बाबा सहगल ‘ठंडा ठंडा पानी’ नाम से पुस्तक लिखेंगे

नयी दिल्ली, तीन अक्टूबर जाने-माने रैपर बाबा सहगल एक किताब लिखकर लोगों को 1990 के दशक में इंडी पॉप दृश्य को परिभाषित करने वाले संगीत के क्षणों के बारे में बताएंगे। उन्होंने इस किताब को ‘ठंडा ठंडा पानी’ नाम दिया है।

‘सनफ्लावर सीड्स’ ने पुस्तक के साहित्यिक प्रतिनिधित्व के अधिकार प्राप्त कर लिए हैं । प्रकाशक की ओर से इस बारे में कोई घोषणा नहीं की गई है कि किताब बाजार में कब आएगी।

भारत में पॉप क्रांति शुरू करने वाली अहम शख्सियतों में सहगल का नाम शुमार होता है। वह किशोर कुमार के बड़े प्रशंसक हैं और उनकी पहली एलबम ‘ठंडा ठंडा पानी’ थी जिसके बाद वह घर-घर में पहचाने जाने लगे।

इसके बाद उन्होंने ‘'मैं भी मैडोना', ‘मंजूला’, ‘आजा मेरी गाड़ी में बैठ जा’ जैसी कई कामयाब एलबम दी हैं।

सहगल ने कहा, “यह उपयुक्त है कि हमने पुस्तक के शीर्षक के लिए 'ठंडा ठंडा पानी' का चयन किया है, क्योंकि यह गीत मेरे संघर्ष के अंत और संगीत जगत में मेरे करियर की शुरुआत करता है। मैंने 'ठंडा ठंडा पानी' के जरिए पश्चिम की रैपिंग संस्कृति का प्रयोग किया। यह गाना इतना मशहूर हुआ कि इसकी 10 लाख प्रतियां बिकी थीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Baba Sehgal will write a book titled 'Thand Thanda Pani'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे