बाबा रामदेव का बड़ा बयान, 'दुष्यंत चौटाला पर नहीं लगा सकता कोई दाग, वो किंग भी बन सकते हैं और किंगमेकर भी'

By पल्लवी कुमारी | Updated: October 24, 2019 15:38 IST2019-10-24T15:38:49+5:302019-10-24T15:38:49+5:30

दुष्यंत चौटाला उचाना कलां विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं और उनका मुकाबला भाजपा की मौजूदा विधायक प्रेम लता से है। रुझानों के मुताबिक दुष्यंत चौटाला कई हजार वोटों से आगे हैं।

Baba ramdev on JJP Dushyant Chautala says may be he become king or kingmaker Haryana Assembly Election | बाबा रामदेव का बड़ा बयान, 'दुष्यंत चौटाला पर नहीं लगा सकता कोई दाग, वो किंग भी बन सकते हैं और किंगमेकर भी'

बाबा रामदेव का बड़ा बयान, 'दुष्यंत चौटाला पर नहीं लगा सकता कोई दाग, वो किंग भी बन सकते हैं और किंगमेकर भी'

Highlightsहरियाणा में जननायक जनता पार्टी पूरे जोश में नजर आ रही है। पार्टी को अब तक के नतीजों में 11 सीटों पर बढ़त दिखाई दे रही है।रुझानों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच हरियाणा में काटे की टक्कर दिख रही है।

हरियाणा विधानसभा चुनाव-2019 को लेकर रुझान सामने आ रहे हैं। रुझानों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच हरियाणा में काटे की टक्कर दिख रही है। इस चुनाव में दुष्यंत चौटाला की जेजेपी ने कमाल किया है और खुद दुष्यंत चौटाला किंगमेकर बनते दिख रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दुष्यंत चौटाला से बीजेपी और कांग्रेस दोनों संपंर्क करने की कोशिश कर रही है। अब दुष्यंत चौटाला को लेकर बाबा रामदेव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंनें कहा है, ''दुष्यंत चौटाला किंग भी बन सकते हैं और किंगमेकर भी। उनकी छवी ऐसी है, जिसपर कोई दाग नहीं लगा सकता है। दुष्यंत चौटाल के हाथ में सत्ता की चाबी भी है।'' 

बाबा रामदेव ने न्यूज चैनल एबीपी से बात करते हुए कहा है, दुष्यंत चौटाला की छवि एकदम साफ है। व्यक्तिगत तौर पर उनपर कोई आरोप नहीं लगा सकता है। उनके दादा  देवीलाल के जेल में होने की वजह से दुष्यंत चौटाल को टारगेट नहीं किया जाना चाहिए। अगर इस बात को लेकर उन पर कुछ भी आरोप लगाए जाते हैं तो वह उनके साथ गलत करना होगा। 

हरियाणा में जननायक जनता पार्टी पूरे जोश में नजर आ रही है। पार्टी को अब तक के नतीजों में 11 सीटों पर बढ़त दिखाई दे रही है।

दुष्यंत चौटाला उचाना कलां विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं और उनका मुकाबला भाजपा की मौजूदा विधायक प्रेम लता से है। रुझानों के मुताबिक दुष्यंत चौटाला कई हजार वोटों से आगे हैं। हरियाणा की 90 विधानसभा क्षेत्रों में 21 अक्टूबर को चुनाव हुए थे।

Web Title: Baba ramdev on JJP Dushyant Chautala says may be he become king or kingmaker Haryana Assembly Election

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे