मॉब लिंचिंग पर आजम खान का बयान- 'मुस्लिमों को 1947 से मिल रही है ये सजा'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 20, 2019 08:26 AM2019-07-20T08:26:05+5:302019-07-20T08:31:11+5:30

आजम खान शुक्रवार को भी चर्चा में रहे जब उनके खिलाफ भूमि अतिक्रमण को लेकर 23 एफआईआर दर्ज होने की बात सामने आई। आजम खान ने इसे अपने खिलाफ बीजेपी की साजिश बताया है।

Azam Khan on mob lynching: Why our ancestors not go to Pakistan, Ask to Maulana Azad, Nehru, Patel, Bapu | मॉब लिंचिंग पर आजम खान का बयान- 'मुस्लिमों को 1947 से मिल रही है ये सजा'

आजम खान (फोटो-एएनआई)

Highlightsआजम खान का मॉब लिंचिंग पर बयान, बढ़ सकता है विवाद आजम खान ने कहा- यह सजा मुस्लिमों को 1947 से मिल रही है

उत्तर प्रदेश के रामपुर से सांसद आजम खान ने मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर कहा है कि यह सजा मुस्लिमों को 1947 के बाद से मिल रही है। साथ ही आजम खान ने कहा कि 'जो भी हो मुस्लिमों को इसे भुगतना होगा।' आजम खान ने यह बात शुक्रवार को कही। अपने बयानों से विवादों में रहने वाले आजम खान यही नहीं रूके और साथ ही कहा, हमारे पूर्वज पाकिस्तान क्ओं नहीं गये? ये मौलान आजाज जवाहर लाल नेहरू, सरदार पटेल और बापू से पूछिए। उन्होंने मुस्लिमों से वादे किये थे। समाजवादी पार्टी के आजम खान लोकसभा चुनाव-2019 में बीजेपी उम्मीदवार जया प्रदा को हरा कर संसद में पहुंचे हैं। 


आजम खान शुक्रवार को भी चर्चा में रहे जब उनके खिलाफ भूमि अतिक्रमण को लेकर 23 एफआईआर दर्ज होने की बात सामने आई। आजम खान ने इसे अपने खिलाफ साजिश बताते हुए कहा बीजेपी पर आरोप लगाया कि जब से उन्होंने बीजेपी के खिलाफ चुनाव जीता है तब से उन्हें सजा दी जा रही है। 

बता दें कि जमीन अतिक्रमण मामले में पुलिस अधिकारियों ने किसानों की ओर से दर्ज कराई गई शिकायतों के आधार पर एफआईआर दर्ज की हैं। किसानों का कहना है कि आजम उन्हें धमकी देकर उनकी जमीन को अवैध रूप से हड़प लेते थे। एसपी का कहना है कि मामले की जांच के लिए एक टीम बनाई गई है।

दूसरी ओर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने कहा है कि वह किसी के खिलाफ विद्वेष की भावना से कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। विधान परिषद में सपा द्वारा हाल में इस मुद्दे को उठाए जाने के बाद सरकार ने यह बात कही। 

Web Title: Azam Khan on mob lynching: Why our ancestors not go to Pakistan, Ask to Maulana Azad, Nehru, Patel, Bapu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे