आजादी का अमृत महोत्सवः सोशल मीडिया खातों के प्रोफाइल फोटो में तिरंगा लगाएं, गृहमंत्री अमित शाह ने लोगों से किया आग्रह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 2, 2022 18:35 IST2022-08-02T18:34:17+5:302022-08-02T18:35:45+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित केंद्र की सत्ताधारी पार्टी के अन्य नेताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट की ‘डिस्प्ले’ तस्वीर पर मंगलवार को ‘तिरंगा’ लगाया और लोगों से भी ऐसा करने का आग्रह किया।

Azadi ka Amrit Mahotsav Home Minister Amit Shah urges people Put tricolor profile photo social media accounts | आजादी का अमृत महोत्सवः सोशल मीडिया खातों के प्रोफाइल फोटो में तिरंगा लगाएं, गृहमंत्री अमित शाह ने लोगों से किया आग्रह

‘आजादी का अमृत महोत्सव’ एक जन आंदोलन में बदल रहा है।

Highlights ‘आजादी का अमृत महोत्वस’ जन आंदोलन में बदल रहा है।दो अगस्त से 15 अगस्त के बीच अपने सोशल मीडिया खातों पर प्रोफाइल तस्वीर के रूप में ‘तिरंगा’ लगाएं।कई केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा नेताओं ने अपनी डीपी में तिरंगा लगाया।

नई दिल्लीः केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को लोगों से अपने सोशल मीडिया खातों के प्रोफाइल फोटों में राष्ट्रीय ध्वज लगाने का आग्रह किया। आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 91वें संस्करण में रविवार को देशवासियों से संवाद करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा था कि ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ एक जन आंदोलन में बदल रहा है।

 

 

उन्होंने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का उल्लेख करते हुए लोगों से दो अगस्त से 15 अगस्त के बीच अपने सोशल मीडिया खातों के प्रोफाइल फोटो में तिरंगा लगाने का भी आग्रह किया था। शाह ने कहा, ‘‘आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर मैंने सोशल मीडिया खाते के प्रोफाइल पर तिरंगे की फोटो लगायी है।

मैं सभी से आग्रह करता हूं कि राष्ट्रीय ध्वज के प्रति अपना प्यार और सम्मान दिखाने के लिए अपने सोशल मीडिया खाते की ‘डीपी’ (डिस्प्ले पिक्चर) में तिरंगे की फोटो लगाएं।’’ गृहमंत्री ने इससे पहले कहा था कि तिरंगा देश को जोड़ने के अलावा सभी को राष्ट्र की सेवा में समर्पित होने की प्रेरणा देता है।

तिरंगे का डिजाइन तैयार करने वाले पिंगली वेंकैया के परिजनों को सम्मानित करेगी सरकार

केंद्र सरकार ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत मंगलवार शाम यहां विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। इस दौरान तिरंगे का डिजाइन तैयार करने वाले स्वतंत्रता सेनानी पिंगली वेंकैया को सम्मानित किया जाएगा और 'हर घर तिरंगा' गीत व वीडियो भी जारी किया जाएगा।

संस्कृति मंत्रालय ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित 'तिरंगा उत्सव' में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। भारत के राष्ट्रीय ध्वज के डिजाइनर माने जाने वाले वेंकैया की 146वीं जयंती के उपलक्ष्य में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध कार्यक्रम के विवरण के अनुसार, देश में वेंकैया के अमूल्य योगदान के लिए उनके सम्मान में एक स्मारक डाक टिकट जारी किया जाएगा, जिसके बाद उनके परिवार को सम्मानित किया जाएगा।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ''स्वतंत्रता सेनानी और भारत के राष्ट्रीय ध्वज के डिजाइनर पिंगली वेंकैया गांधीवादी सिद्धांतों के अनुयायी थे, और महात्मा गांधी के अनुरोध पर उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय ध्वज का डिजाइन तैयार किया था। तिरंगा उत्सव में हर घर तिरंगा गीत और वीडियो भी जारी किया जाएगा। मंत्रालय ने कहा कि शाम के समय कैलाश खेर और अन्य लोकप्रिय गायक प्रस्तुतियां देंगे। 

Web Title: Azadi ka Amrit Mahotsav Home Minister Amit Shah urges people Put tricolor profile photo social media accounts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे