दिल्ली नगर निगम चुनाव में सभी 272 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी आजाद समाज पार्टी

By भाषा | Updated: October 8, 2021 19:31 IST2021-10-08T19:31:36+5:302021-10-08T19:31:36+5:30

Azad Samaj Party will field candidates on all 272 seats in Delhi Municipal Corporation elections | दिल्ली नगर निगम चुनाव में सभी 272 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी आजाद समाज पार्टी

दिल्ली नगर निगम चुनाव में सभी 272 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी आजाद समाज पार्टी

नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर आजाद समाज पार्टी के प्रमुख और दलित नेता चंद्रशेखर आजाद ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी दिल्ली में नगर निकाय चुनाव में सभी 272 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी।

आजाद ने कहा कि उनकी पार्टी नरेन भीकू राम जैन के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी, जो पहले आम आदमी पार्टी (आप) के साथ थे।

उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, ''भाजपा जहां भी सत्ता में होगी, चाहे वह एमसीडी (नगर निगम), राज्य या केंद्र हो, वहां के लोगों से उनके अधिकार छीन लिए जाएंगे और वे भ्रष्टाचार की चपेट में आ जाएंगे।''

चंद्रशेखर ने आरोप लगाया, ''हम दिल्ली के मुख्यमंत्री की झूठ की राजनीति का भी पर्दाफाश करेंगे। आप सभी ने कोविड ​​​​-19 के कारण सफाई कर्मचारियों की मौत पर मुख्यमंत्री के भेदभावपूर्ण रवैये को देखा है।''

जैन ने कहा कि संसद में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ी जाति के 258 सांसद होने के बावजूद इन समुदायों के लोग उपेक्षित महसूस करते हैं।

उन्होंने कहा, ''बहुजन समाज अब जाग गया है। एमसीडी में हमारे समर्थन के बिना कोई भी पार्टी सत्ता में नहीं आ सकती।''

आजाद ने पिछले साल मार्च में बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम की जयंती पर अपनी पार्टी की शुरुआत की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Azad Samaj Party will field candidates on all 272 seats in Delhi Municipal Corporation elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे