आयुष्मान खुराना की 'डॉक्टर जी' जून 2022 में होगी रिलीज

By भाषा | Updated: November 1, 2021 14:28 IST2021-11-01T14:28:46+5:302021-11-01T14:28:46+5:30

Ayushmann Khurrana's 'Doctor Ji' to release in June 2022 | आयुष्मान खुराना की 'डॉक्टर जी' जून 2022 में होगी रिलीज

आयुष्मान खुराना की 'डॉक्टर जी' जून 2022 में होगी रिलीज

मुंबई, एक नवंबर कॉलेज की जिंदगी पर आधारित बहुचर्चित कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'डॉक्टर जी' 17 जून, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में अभिनेता आयुष्मान खुराना और अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह के अलावा शेफाली शाह भी अहम किरदार में दिखाई देंगी।

फिल्म का निर्माण करने वाली कंपनी जंगली पिक्चर्स ने सोमवार को सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में 'डॉक्टर जी' की रिलीज की तारीख का ऐलान किया।

जंगली पिक्चर्स की ओर से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक आयुष्मान खुराना, रकुलप्रीत सिंह और शेफाली शाह 'डॉक्टर जी' में साथ नजर आएंगे। यह फिल्म 17 जून 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

इस फिल्म के जरिए निर्देशक अनुभूति कश्यप अपने करियर की शुरुआत कर रही हैं। निर्देशक के रूप में यह उनकी पहली फिल्म है और सिनेमाघरों में इसके रिलीज को लेकर वह बेहद उत्साहित हैं।

अनुभूति कश्यप ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, ‘‘मैं आयुष्मान, रकुल, शेफाली, जंगली पिक्चर्स और 'डॉक्टर जी' की पूरी टीम के साथ काम करने का अवसर पाकर वास्तव में बेहद खुश हूं। फिल्म के निर्माण के दौरान पूरी टीम ने मेरा बखूबी साथ दिया। मेरे लिए यह एक बेहद शानदार अनुभव रहा। मैं इस फिल्म को दर्शकों के सामने प्रदर्शित करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं।’’

अनुभूति ने 'डॉक्टर जी' की पटकथा सुमित सक्सेना, विशाल वाघ और सौरभ भारत के साथ मिलकर लिखी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ayushmann Khurrana's 'Doctor Ji' to release in June 2022

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे