अशोक गहलोत सरकार ने लिया फैसला, राजस्थान में एक सितम्बर से लागू की जाएगी आयुष्मान भारत योजना

By भाषा | Published: August 28, 2019 11:41 PM2019-08-28T23:41:23+5:302019-08-28T23:41:23+5:30

राजस्थानः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश सरकार आमजन को ‘स्वास्थ्य का अधिकार’ देने के लिए प्रतिबद्ध है और आयुष्मान भारत के साथ राज्य की स्वास्थ्य बीमा योजना का एकीकरण इसी दिशा में उठाया गया कदम है।

Ayushman Bharat Scheme will be implemented in Rajasthan from September 1 | अशोक गहलोत सरकार ने लिया फैसला, राजस्थान में एक सितम्बर से लागू की जाएगी आयुष्मान भारत योजना

File Photo

Highlightsराजस्थान में आयुष्मान भारत योजना अगले महीने एक सितम्बर से लागू होगी। राज्य की भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के साथ एकीकरण के बाद अब योजना का नाम ‘आयुष्मान भारत-महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना' होगा।

राजस्थान में आयुष्मान भारत योजना अगले महीने एक सितम्बर से लागू होगी। राज्य की भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के साथ एकीकरण के बाद अब योजना का नाम ‘आयुष्मान भारत-महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना' होगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में बुधवार को हुई उच्चस्तरीय बैठक में यह निर्णय किया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के लागू होने से प्रदेश में स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभार्थियों की संख्या बढ़ जाएगी साथ ही उन्हें और अधिक बीमारियों के इलाज की सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आमजन को ‘स्वास्थ्य का अधिकार’ देने के लिए प्रतिबद्ध है और आयुष्मान भारत के साथ राज्य की स्वास्थ्य बीमा योजना का एकीकरण इसी दिशा में उठाया गया कदम है।

बयान के अनुसार, गहलोत ने कहा कि नई योजना के बाद प्रदेश में लाभार्थी परिवारों की संख्या वर्तमान में संचालित भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के लगभग एक करोड़ परिवारों से बढ़कर एक करोड़ 10 लाख से अधिक हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि भामाशाह योजना में कई गड़बड़ियों की शिकायतें लगातार मिल रही हैं, जिनको दूर करने के लिए नई योजना में समुचित व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए आईटी के बेहतर उपयोग के साथ-साथ, संबंधित अस्पतालों और बीमा कम्पनी के कर्मियों सहित दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के प्रावधान प्रस्तावित किए जाएंगे।

बैठक में चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा, मुख्य सचिव डीबी गुप्ता तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे। 

Web Title: Ayushman Bharat Scheme will be implemented in Rajasthan from September 1

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे