आयुष्मान भारतः पीएम मोदी ने कहा- देश के करीब 70 लाख गरीब मरीजों का मुफ्त इलाज, यूपी में 11 लाख

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 25, 2019 17:27 IST2019-12-25T17:27:51+5:302019-12-25T17:27:51+5:30

पीएम मोदी ने कहा कि जन स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो रहे इस अभूतपूर्व काम का लाख उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है। इस वर्ष इंसेफलाइटिस के मामले में योगी जी और उनकी टीम ने और यूपी की जनता ने बहुत ही सराहनीय काम किया है। इसके लिए आप सब अभिनंदन के अधिकारी हैं।

Ayushman Bharat: PM Modi said- free treatment of about 70 lakh poor patients of the country, 11 lakh in UP | आयुष्मान भारतः पीएम मोदी ने कहा- देश के करीब 70 लाख गरीब मरीजों का मुफ्त इलाज, यूपी में 11 लाख

अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको की कुल जनसंख्या से ज्यादा भारत में आयुष्मान के लाभार्थियों की सूची है।

Highlightsआज समय की मांग है कि हमें अपने कर्तव्यों, अपने दायित्वों पर भी उतना ही बल देना है।आयुष्मान भारत योजना दुनिया की सबसे बड़ी योजना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आयुष्मान भारत के कारण देश के करीब 70 लाख गरीब मरीजों का मुफ्त इलाज हो चुका है, जिसमें करीब 11 लाख यहीं यूपी के हैं। आयुष्मान भारत योजना दुनिया की सबसे बड़ी योजना है। अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको की कुल जनसंख्या से ज्यादा भारत में आयुष्मान के लाभार्थियों की सूची है।

पीएम मोदी ने कहा कि जन स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो रहे इस अभूतपूर्व काम का लाख उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है। इस वर्ष इंसेफलाइटिस के मामले में योगी जी और उनकी टीम ने और यूपी की जनता ने बहुत ही सराहनीय काम किया है। इसके लिए आप सब अभिनंदन के अधिकारी हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि आज अटल सिद्धी की इस धरती से यहां के हर नागरिक से मैं एक और आग्रह करने आया हूं कि आजादी के बाद के वर्षों में हमने सबसे ज्यादा जोर अधिकारों पर दिया है। आज समय की मांग है कि हमें अपने कर्तव्यों, अपने दायित्वों पर भी उतना ही बल देना है।

हेल्थ सेक्टर के लिए सरकार का रोड मैप है- पहला- Preventive healthcare पर काम करना। दूसरा- Affordable healthcare का विस्तार करना। तीसरा- Supply Side Interventions यानि इस सेक्टर की हर डिमांड को देखते हुए सप्लाई को सुनिश्चित करना। चौथा- Mission Mode intervention।

पीएम ने कहा कि आज अटल सिद्धि की इस धरती से मैं यूपी के युवा साथियों को, यहां के हर नागरिक को एक और आग्रह करने आया हूं। आजादी के बाद के वर्षों में हमने सबसे ज्यादा जोर अधिकारों पर दिया है, लेकिन अब हमें अपने कर्तव्यों, अपने दायित्वों पर भी उतना ही बल देना है।

Web Title: Ayushman Bharat: PM Modi said- free treatment of about 70 lakh poor patients of the country, 11 lakh in UP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे