लाइव न्यूज़ :

Ayodhya Verdict: जानिए किसने दिया रामलला को पक्षकार बनाने का प्रस्ताव, जिससे दूर हुईं कई कानूनी अड़चने

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: November 10, 2019 08:16 IST

Ayodhya Verdict: हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज देवकी नंदन अग्रवाल पहली बार बतौर भगवान श्रीराम के प्रतिनिधि बनकर 1 जुलाई 1989 को भगवान का दावा करने की कोशिश की.

Open in App
ठळक मुद्दे1885 में अयोध्या निवासी रघुबर दास ने मस्जिद के ठीक बाहर स्थित चबूतरे पर एक मंदिर बनाने की इजाजत मांगी थी. रामलला विराजमान को भी पक्षकार बनाने की जरूरत प्रसिद्ध वकील और भारत के पूर्व अटॉर्नी जनरल लाल नारायण सिन्हा ने बताई थी.

भले ही अयोध्या मामले में फैसला रामलला के पक्ष में आया हो, लेकिन हकीकत यह है कि हिंदू पक्ष को भगवान श्रीराम यानी आज के रामलला विराजमान की कानूनी खासियत समझने में 104 साल लग गए. अयोध्या जमीन पर मालिकाना हक को लेकर औपचारिक कानूनी लड़ाई 1885 में शुरू हुई थी, लेकिन हिंदू पक्ष ने इसके 104 साल बाद 1989 में रामलला विराजमान को भी एक पक्ष बनाने का निर्णय किया था. हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज देवकी नंदन अग्रवाल पहली बार बतौर भगवान श्रीराम के प्रतिनिधि बनकर 1 जुलाई 1989 को भगवान का दावा करने की कोशिश की.

इससे पहले 1885 में अयोध्या निवासी रघुबर दास ने मस्जिद के ठीक बाहर स्थित चबूतरे पर एक मंदिर बनाने की इजाजत मांगी थी. अयोध्या निवासी इस जगह को राम चबूतरा कहते थे, लेकिन एक हिंदू सब जज ने इसकी इजाजत नहीं दी. वैसे, रामलला विराजमान को भी पक्षकार बनाने की जरूरत प्रसिद्ध वकील और भारत के पूर्व अटॉर्नी जनरल लाल नारायण सिन्हा ने बताई थी. उन्होंने हिंदू पक्षकारों को समझाया कि अगर वे केस में भगवान को भी पार्टी बनाते हैं, तो इससे कानूनी अड़चनें दूर होंगी.

यह समझा जा रहा था कि मुस्लिम परिसीमन कानून के हवाले से मंदिर के पक्षकारों के दावे का विरोध करेंगे. 1963 का यह कानून विवाद में पीडि़त पक्ष की ओर से दावा जताने की सीमा निर्धारित करता है. इसी कानून का हवाला देकर मुस्लिम पक्ष दलील दे रहे थे कि यह जगह सदियों से उनके कब्जे में है. इतना लंबा वक्त गुजरने के बाद हिंदू पक्षकार इस पर दावा नहीं कर सकते हैं. हिंदू महासभा पक्ष की वकील रंजना अग्निहोत्री का कहना है कि भगवान श्रीराम भी देवकी नंदन अग्रवाल के जरिये एक इंसान की तरह इस मामले में एक पक्षकार हो गए. इसका फायदा यह हुआ कि इस केस को परिसीमन कानून से छुटकारा मिल गया. खास बात यह है कि जब रामलला विराजमान को भी एक पक्ष के तौर पर शामिल करने का आवेदन दिया गया, तो इसका किसी ने विरोध नहीं किया था.

चार मामले पहले से चल रहे थे

वकील रंजना अग्नहोत्री ने बताया कि जब 1 जुलाई 1989 को फैजाबाद कोर्ट में रामलला विराजमान की ओर से दावा पेश किया गया, उससे पहले से सिविल कोर्ट में इससे जुड़े चार मामले चल रहे थे. इसके बाद 11 जुलाई 1989 को इन सभी पांच मामलों को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में ट्रांसफर कर दिया गया. वहीं, हाईकोर्ट के सामने 1987 से ही उत्तर प्रदेश सरकार की वह अर्जी विचाराधीन थी, जिसमें फैजाबाद के सिविल कोर्ट में चल रहे अयोध्या मामले से संबंधित सभी मामले हाईकोर्ट में ट्रांसफर करने का आग्रह किया गया था. हाईकोर्ट ने सितंबर 2010 में जमीन को तीन पक्षों निर्मोही अखाड़ा, रामलला विराजमान और सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड बोर्ड में बांटने का फैसला दिया था. हालांकि यह फैसला किसी पक्ष को मंजूर नहीं था.

एजेंसियों से इनपुट्स लेकर

टॅग्स :अयोध्या फ़ैसलासुप्रीम कोर्टराम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मामला
Open in App

संबंधित खबरें

भारत32000 छात्र ले रहे थे शिक्षा, कामिल और फाजिल की डिग्रियां ‘असंवैधानिक’?, सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद नए विकल्प तलाश रहे छात्र

भारतSupreme Court: बांग्लादेश से गर्भवती महिला और उसके बच्चे को भारत आने की अनुमति, कोर्ट ने मानवीय आधार पर लिया फैसला

भारतआपको बता दूं, मैं यहां सबसे छोटे... सबसे गरीब पक्षकार के लिए हूं, जरूरत पड़ी तो मध्य रात्रि तक यहां बैठूंगा, प्रधान न्यायाधीश सूर्यकांत ने कहा

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत

भारतसुप्रीम कोर्ट ने कॉमेडियन समय रैना को सफलता की कहानियों वाले दिव्यांग लोगों को शो में बुलाने और इलाज के लिए पैसे जुटाने का दिया निर्देश

भारत अधिक खबरें

भारतवीर सावरकर के नाम पर दिए जाने वाले किसी भी पुरस्कार को स्वीकार नहीं करूंगा?, कांग्रेस सांसद शशि थरूर बोले- मेरी सहमति के बिना मेरे नाम की घोषणा करना गैरजिम्मेदाराना

भारतVIDEO: ये अनपढ़ है… लोकसभा में भड़के अखिलेश यादव, देखें वायरल वीडियो

भारतMP: मंत्री प्रतिमा बागरी के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, नाम पट्ट पर पोती कालिख

भारतआखिर हो क्या रहा है?, सदन से गायब हैं मंत्री, विधायक भास्कर जाधव ने कहा-आजकल तो कुछ भी सूचित नहीं किया जाता

भारतIndiGo Crisis: दिल्ली हाईकोर्ट ने इंडिगो संकट पर केंद्र सरकार को लगाई फटकार, पूछा- "ऐसी स्थिति कैसे हुई"