शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने पार्टी के 18 सांसदों के साथ अयोध्या में रामलला के दर्शन किए

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: June 16, 2019 10:56 IST2019-06-16T08:51:02+5:302019-06-16T10:56:40+5:30

जब लोकसभा चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे पहली बार अयोध्या पहुंचे थे, तब कहा था कि राम हमारे लिए राजनीति का विषय नहीं हैं. शिवसेना राम के नाम पर कभी वोट नहीं मांगेगी.

Ayodhya: Uddhav Thackrey will visit ramlala with 18 newly elected MP's of Shivsena | शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने पार्टी के 18 सांसदों के साथ अयोध्या में रामलला के दर्शन किए

शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने पार्टी के 18 सांसदों के साथ अयोध्या में रामलला के दर्शन किए

Highlightsशिवसेना के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया कि नवनिर्वाचित शिवसेना सांसद 15 जून को अयोध्या पहुंच चुके हैंसांसदों सहित ठाकरे रविवार को भगवान राम की पूजा-अर्चना करेंगे.

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे रविवार (16 जून) को अपनी पार्टी के नवनिर्वाचित 18 लोकसभा सांसदों के साथ अयोध्या में रामलला का दर्शन किया.  सांसदों सहित ठाकरे भगवान राम की पूजा-अर्चना की.

जब लोकसभा चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे पहली बार अयोध्या पहुंचे थे, तब कहा था कि राम हमारे लिए राजनीति का विषय नहीं हैं. शिवसेना राम के नाम पर कभी वोट नहीं मांगेगी. लोकसभा चुनाव के बाद हम फिर अयोध्या आएंगे. 



 

अयोध्या जाने का मकसद क्या है?

लोकसभा चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे कई धार्मिक स्थानों पर दर्शन के लिए गए. अब चुनाव में पार्टी के अच्छे प्रदर्शन के बाद वह अयोध्या जाकर पूजा-अर्चना करेंगे. उन्होंने कहा कि ठाकरे की अयोध्या यात्रा लोकसभा चुनाव में पार्टी के शानदार प्रदर्शन के बाद भगवान राम का धन्यवाद करने के लिए हो रही है. इस यात्रा के जरिए अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए प्रतिबद्धता को और मजबूती मिलेगी.

पिछले सात महीने में यह ठाकरे की दूसरी अयोध्या यात्रा है. इससे पहले वह पिछले साल नवंबर में अयोध्या गए थे. ठाकरे की अयोध्या यात्रा से पहले पार्टी नेता संजय राउत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर चुके हैं. राउत ने योगी को ठाकरे की अयोध्या यात्रा के बारे में अवगत कराया था.

एजेंसी से इनपुट्स लेकर

Web Title: Ayodhya: Uddhav Thackrey will visit ramlala with 18 newly elected MP's of Shivsena

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे