Ayodhya Ram Mandir: 'मंदिर वहीं बना है जहां बनाने का संकल्प लिया था'- सीएम योगी आदित्यनाथ

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: January 22, 2024 02:17 PM2024-01-22T14:17:00+5:302024-01-22T14:18:38+5:30

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पूरा होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज आत्मा प्रभुल्लित है इस बात से कि मंदिर वहीं बना है जहां बनाने का संकल्प लिया था।

Ayodhya Ram Mandir Wahin bana hai jahan banane ke sankalp tha CM Yogi Adityanath | Ayodhya Ram Mandir: 'मंदिर वहीं बना है जहां बनाने का संकल्प लिया था'- सीएम योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Highlights'मंदिर वहीं बना है जहां बनाने का संकल्प लिया था'- सीएम योगी आदित्यनाथ मन भावुक है... निश्चित रूप से आप सब भी ऐसा महसूस कर रहे होंगे - सीएम योगी आदित्यनाथ ऐसा लगता है कि हम त्रेतायुग में आ गए हैं - सीएम योगी आदित्यनाथ

Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या स्थित राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पूरा हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में पवित्र मंत्र उच्चारण के साथ रामलला गर्भगृह में विराजमान हो गए। प्रधानमंत्री के साथ संघ प्रमुख मोहन भागवत, यूपी की राज्यपाल आनंगीबेन पटेल और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पूरा होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया। उन्होंने कहा, "श्री राम जन्मभूमि संभवत: विश्व में पहला ऐसा अनूठा प्रकरण होगा जिसमें किसी राष्ट्र के बहुसंख्यक समाज ने अपने ही राष्ट्र में, अपने आराध्य की जन्मस्थली पर मंदिर निर्माण के लिए इतने वर्षों और इतने स्तरों पर लड़ाई लड़ी हो... आज आत्मा प्रभुल्लित है इस बात से कि मंदिर वहीं बना है जहां बनाने का संकल्प लिया था।"

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "प्रभु राम लला के भव्य, दिव्य और नव्य धाम में विराजने की आप सभी को कोटि-कोटि बधाई... मन भावुक है... निश्चित रूप से आप सब भी ऐसा महसूस कर रहे होंगे...  आज इस ऐतिहासिक अवसर पर भारत का हर नगर, हर ग्राम अयोध्या धाम है... हर मन में राम नाम है। हर आंख हर्ष और संतोष के आंसू से भीगी है। हर जुबान राम नाम जप रही है। रोम-रोम में राम रमे हैं...ऐसा लगता है कि हम त्रेतायुग में आ गए हैं..."

श्री राम जन्मभूमि मंदिर में 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना उपवास भी तोड़ा। वह पिछले 11 दिनों से विशेष अनुष्ठान कर रहे थे। इसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर में RSS प्रमुख मोहन भागवत को अयोध्या के राम मंदिर की प्रतिकृति भेंट की। योगी आदित्यनाथ ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी अयोध्या के राम मंदिर की प्रतिकृति भेंट की।

Web Title: Ayodhya Ram Mandir Wahin bana hai jahan banane ke sankalp tha CM Yogi Adityanath

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे