कोर्ट से नहीं निकलेगा राम जन्मभूमि का हल, अयोध्या में राम मंदिर ही बनेगा: श्रीश्री रविशंकर
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: March 1, 2018 00:33 IST2018-03-01T00:33:44+5:302018-03-01T00:33:44+5:30
श्रीश्री ने कहा, कोर्ट से राम जन्मभूमि विवाद का कोई हल नहीं निकल सकता। क्योंकि कोर्ट के फैसले से किसी एक पक्ष को हार स्वीकार करनी पड़ेगी।

कोर्ट से नहीं निकलेगा राम जन्मभूमि का हल, अयोध्या में राम मंदिर ही बनेगा: श्रीश्री रविशंकर
नई दिल्ली, 28 फरवरी: राम जन्मभूमि विवाद का हल कोर्ट से नहीं आपसी बातचीत से ही निकलेगा। यह कहना है आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर का। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर ही बनेगा। श्रीश्री ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए वार्ता चल रही है। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण अवश्य होगा।
उन्होंने कहा कि कोर्ट से राम जन्मभूमि विवाद का कोई हल नहीं निकल सकता। क्योंकि कोर्ट के फैसले से किसी एक पक्ष को हार स्वीकार करनी पड़ेगी, जो पक्ष हारेगा, वो अभी तो मान जायेगा लेकिन कुछ समय बाद फिर बवाल शुरू हो जायेगा। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही सौहार्दपूर्ण माहौल में कोर्ट के बाहर विवाद हल होने की पूरी उम्मीद है।
Koi achha kaam karenge to usmein dikkatein aati to hai lekin isse hatenge nahi hum. Kaam aage badhta rahega. Achhi pragati ho rahi hai. Sabke saath hamara sambandh achha hai: Sri Sri Ravi Shankar on being asked about #Ayodhya issue pic.twitter.com/WqqEliMFkO
— ANI UP (@ANINewsUP) February 28, 2018
इसके बाद वह श्रावस्ती पहुंचे, जहां बौद्ध भिक्षुओं ने श्री श्री का स्वागत किया। श्रीश्री ने श्रावस्ती स्थित बौद्ध मंदिर और स्तूप का भ्रमण किया। बौद्धकालीन स्मारकों के संरक्षण और रखरखाव पर वे प्रसन्न दिखे।