Ayodhya Dispute: CJI के कहने पर मुस्लिम पक्ष के वकील ने कोर्ट में फाड़े थे किताब के पन्ने, गोगोई ने भी स्वीकारा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 16, 2019 03:08 PM2019-10-16T15:08:15+5:302019-10-16T15:08:15+5:30

कोर्ट में किताब के पन्ने फाड़ने की खबर वायरल होने पर मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने सफाई पेश की है। लंच के बाद दोबारा शुरू हुई सुनवाई में धवन ने कहा कि कोर्ट में पेज फाड़ने की घटना वायरल हो रही है जबकि सच्चाई ये है कि मैं पेज को फेकना चाहता था और सीजेआई ने कहा कि मैं इसे फाड़ सकता हूं। और मैंने उसे फाड़ दिया।

Ayodhya Dispute: CJI Gogoi agrees with Dhavan and clarifies in the Court that he indeed said may tear the pages | Ayodhya Dispute: CJI के कहने पर मुस्लिम पक्ष के वकील ने कोर्ट में फाड़े थे किताब के पन्ने, गोगोई ने भी स्वीकारा

Ayodhya Dispute: CJI के कहने पर मुस्लिम पक्ष के वकील ने कोर्ट में फाड़े थे किताब के पन्ने, गोगोई ने भी स्वीकारा

कोर्ट में किताब के पन्ने फाड़ने की खबर वायरल होने पर मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने सफाई पेश की है। लंच के बाद दोबारा शुरू हुई सुनवाई में धवन ने कहा कि कोर्ट में पेज फाड़ने की घटना वायरल हो रही है जबकि सच्चाई ये है कि मैं पेज को फेकना चाहता था और सीजेआई ने कहा कि मैं इसे फाड़ सकता हूं। और मैंने उसे फाड़ दिया। इसलिए कह सकता हूं कि यह मैंने कोर्ट की अनुमति से किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीजेआई ने भी स्वीकार किया कि हां उन्होंने ये शब्द कहे थे।

जानें की सुनवाई में अब तक का पूरा घटनाक्रम...

- 40वें दिन इस मामले की सुनवाई शुरू होने के बाद मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने कहा कि आज हर हाल में सुनवाई पूरी करनी है।

- सुनवाई शुरू के बाद एक वकील ने एक्स्ट्रा समय मांगा। जिसपर चीफ जस्टिस गोगोई ने स्पष्ट कर दिया कि आज शाम 5 बजे अयोध्या मामले की सुनवाई खत्म हो जाएगी। 

- हिंदू महासभा के एक वकील ने मामले में हस्तक्षेप की अपील की तो चीफ जस्टिस ने अपील खारिज कर दी। उन्होंने कहा कि बहुत हो चुका।

- सबसे पहले मुस्लिम पक्ष के वकील ने अपनी दलील पेश की। इसके बाद हिंदू महासभा के वकील को वक्त दिया गया।

- हिंदू महासभा के वकील ने एक किताब में राम मंदिर का नक्शा दिखाया जिसे मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने फाड़ दिया। इस पर सीजेआई नाराज हो गए।

- नक्शा फाड़ने के बाद हिंदू महासभा के वकील और धवन में तीखी बहस हो गई। इससे नाराज चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि अगर ऐसा ही चलता रहा था जज उठकर चले जाएंगे।

- हिंदू महासभा के वकील विकास सिंह ने कहा कि पूरे आदर के साथ कहना चाहता हूं कि अदालत का का डेकोरम मैं खराब नहीं कर रहा।

- मुस्लिम पक्ष ने कहा कि वह इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वीकार करेगा।

- दोनों पक्षकारों की दलील के बाद मोल्डिंग ऑफ रिलीफ पर दलील पेश की जाएगी और इसके बाद फैसला सुरक्षित कर लिया जाएगा।

- 17 नवंबर को सीजेआई रंजन गोगोई रिटायर हो रहे हैं। उससे पहले फैसला आने की उम्मीद है।

Web Title: Ayodhya Dispute: CJI Gogoi agrees with Dhavan and clarifies in the Court that he indeed said may tear the pages

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे