Ayodhya Dham Ram Mandir: राम की नगरी अयोध्या में 15700 करोड़ रुपये की सौगात, छह वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी, देखें लिस्ट में कौन-कौन शामिल, अमृत भारत ट्रेन में आखिर क्या है खास

By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 30, 2023 13:08 IST2023-12-30T13:06:35+5:302023-12-30T13:08:50+5:30

Ayodhya Dham Ram Mandir: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने शनिवार को अयोध्या में पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन ‘अयोध्या धाम’ का उद्घाटन किया और दो नयी अमृत भारत व छह नयी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।

Ayodhya Dham Ram Mandir PM Narendra Modi flags Gift of Rs 15700 crore in Ram's city Ayodhya green signal to six Vande Bharat trains see who included list what is special in Amrit Bharat train Uttar Pradesh see video | Ayodhya Dham Ram Mandir: राम की नगरी अयोध्या में 15700 करोड़ रुपये की सौगात, छह वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी, देखें लिस्ट में कौन-कौन शामिल, अमृत भारत ट्रेन में आखिर क्या है खास

photo-ani

Highlightsप्रधानमंत्री मोदी एक दिवसीय अयोध्या दौरे पर पहुंचे।रोड शो करते हुए अयोध्‍या रेलवे स्टेशन पहुंचे।240 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है।

Ayodhya Dham Ram Mandir: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में तैयारी शुरू हो गई है। 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा है। आज प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अयोध्या का दौरा कर कई सौगात दी। पीएम नरेंद्र मोदी ने दो नई अमृत भारत ट्रेनों और छह नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। राम की नगरी अयोध्या में 15700 करोड़ की सौगात दी है।

प्रधानमंत्री ने देश में सुपरफास्ट यात्री ट्रेनों की नयी श्रेणी ‘अमृत भारत एक्सप्रेस’ को हरी झंडी भी दिखायी। अमृत भारत ट्रेन एक ‘एलएचबी पुश-पुल’ ट्रेन है जिसमें गैर वातानुकूलित बोगियां हैं। इसमें रेल यात्रियों के लिए सुंदर और आकर्षक डिजाइन वाली सीटें, बेहतर सामान रैक, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, एलईडी लाइट, सीसीटीवी, सार्वजनिक सूचना प्रणाली जैसी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हैं।

मोदी ने दो नयी अमृत भारत ट्रेन दरभंगा-अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस और मालदा टाउन-सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनस (बेंगलुरु) अमृत भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखायी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने छह नयी वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखायी।

इनमें श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नयी दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, अमृतसर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, कोयंबटूर-बेंगलुरु कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस, मैंगलोर-मडगांव वंदे भारत एक्सप्रेस, जालना-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस और अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं।

English summary :
Ayodhya Dham Ram Mandir PM Narendra Modi flags Gift of Rs 15700 crore in Ram's city Ayodhya green signal to six Vande Bharat trains see who included list what is special in Amrit Bharat train Uttar Pradesh see video


Web Title: Ayodhya Dham Ram Mandir PM Narendra Modi flags Gift of Rs 15700 crore in Ram's city Ayodhya green signal to six Vande Bharat trains see who included list what is special in Amrit Bharat train Uttar Pradesh see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे