कोविड-19 के प्रभाव से अब उबर रहा है विमानन क्षेत्र : सिंधिया

By भाषा | Updated: July 16, 2021 19:17 IST2021-07-16T19:17:43+5:302021-07-16T19:17:43+5:30

Aviation sector is now recovering from the impact of Kovid-19: Scindia | कोविड-19 के प्रभाव से अब उबर रहा है विमानन क्षेत्र : सिंधिया

कोविड-19 के प्रभाव से अब उबर रहा है विमानन क्षेत्र : सिंधिया

ग्वालियर, 16 जुलाई केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को यहां कहा कि कोविड-19 महामारी ने देश के विमानन क्षेत्र को बुरी तरह प्रभावित किया है, लेकिन अब स्थिति में सुधार हो रहा है।

सिंधिया ग्वालियर से चार नई उड़ानें शुरू करने के कार्यक्रम में बोल रहे थे। भाजपा के राज्यसभा सांसद सिंधिया को हाल में केंद्रीय मंत्रिपरिषद में बतौर कैबिनेट मंत्री शामिल किया गया है। उन्हें केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है।

उन्होंने कहा, ‘‘ कोरोना महामारी के चलते विमानन उद्योग बुरी तरह से प्रभावित हुआ है लेकिन अब तेजी से सुधार हो रहा है। वर्ष 2024 तक हमें एक हजार हवाई मार्ग बनाने के लिए देश में 100 हवाई अड्डों का विकास करना है। इन 100 हवाई अड्डों में से 61 पहले से ही उड़ानों से जुड़ गए हैं। उड़ान योजना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने के तहत कुल 360 हवाई मार्ग शुरू किए गए हैं।’’

उन्होंने कहा कि किसी भी देश की अर्थव्यवस्था में परिवहन क्षेत्र एक प्रमुख भूमिका निभाता है। आज हम गुजरात और महाराष्ट्र को मध्यप्रदेश से जोड़ रहे हैं।

सिंधिया ने इस मौके पर चुटकी लेते हुए कहा कि उनका इन दोनों राज्यों से व्यक्तिगत संबंध है क्योंकि उनका जन्म महाराष्ट्र में हुआ और गुजरात के वह दामाद हैं।

ग्वालियर को पुणे, सूरत, अहमदाबाद और मुंबई से जोड़ने वाली स्पाइस जेट की चार नई उड़ानें शुक्रवार को ग्वालियर से शुरू हुई।

केन्द्रीय उड्डयन मंत्री ने यह भी घोषणा की कि 18 जुलाई से जबलपुर-दिल्ली-जबलपुर उड़ान तथा अक्टूबर में खजुराहो-दिल्ली-खजुराहो उड़ान शुरू की जाएगी।

उन्होंने कहा कि स्पाइस जेट जल्द ही मुंबई के लिए भी बोइंग विमान सेवा शुरू करेगा।

सिंधिया ने कहा कि वर्तमान में भोपाल से 14, इंदौर से 22, जबलपुर से 14 और ग्वालियर से छह उड़ानें संचालित हो रही हैं। आने वाले दिनों में इनकी संख्या और बढ़ाई जाएगी।

इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और स्पाइसजेट के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजय सिंह भी उपस्थित थे।

तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के सपने को पूरा करने के लिए सिंधिया कड़ी मेहनत कर रहे हैं ताकि चप्पल पहनने वाले लोग भी हवाई यात्रा कर सकें।

चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में पर्यटन और उद्योग के क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं और हवाई संपर्क एक प्रमुख मुद्दा था। अब सिंधिया के नागरिक उड्डयन मंत्रालय का प्रमुख होने से इस समस्या का समाधान हो जाएगा। ग्वालियर से नई उड़ानें शुरू करने के साथ ही इस दिशा में एक शुरुआत हो गई है।

स्पाइस जेट के सीएमडी सिंह ने कहा कि उनकी एयरलाइन ने देश के 14 ऐसे हवाई अड्डों से अपनी सेवाएं शुरु की हैं जहां से अब तक कोई हवाई संपर्क उपलब्ध नहीं था।

मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री तुलसीराम सिलावट, प्रद्युम्न सिंह तोमर और ग्वालियर के भाजपा सांसद विवेक शेजवलकर ने नई उड़ानों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Aviation sector is now recovering from the impact of Kovid-19: Scindia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे