जम्मू्-कश्मीर में हिमस्खलन की चपेट में आई सेना की चौकी, एक जवान की मौत
By भाषा | Updated: November 18, 2020 11:26 IST2020-11-18T11:26:07+5:302020-11-18T11:26:07+5:30

जम्मू्-कश्मीर में हिमस्खलन की चपेट में आई सेना की चौकी, एक जवान की मौत
श्रीनगर, 18 नवम्बर जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सेना की एक चौकी के हिमस्खलन की चपेट में आने से एक सैनिक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार इलाके में नियंत्रण रेखा के पास रोशन पोस्ट में सेना की एक चौकी मंगलवार रात हिमस्खलन की चपेट में आ गई।
उन्होंने बताया कि हादसे में सेना के एक जवान की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि घायल सैनिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।