मध्य प्रदेश के पन्ना में हीरे की नीलामी, 1.89 करोड़ रुपये मिलने से दो खनिक अमीर बने

By भाषा | Published: January 13, 2020 05:24 PM2020-01-13T17:24:59+5:302020-01-13T17:24:59+5:30

पन्ना के हीरा अधिकारी एसएन पांडे ने शुक्रवार को बताया कि तीन दिवसीय नीलामी समाप्त हुई। इसमें 316 कैरेट के 216 हीरे नीलामी के लिये रखे गये थे। इनमें 187 कैरेट के 150 हीरे 2.43 करोड़ रुपये में नीलाम किये गये हैं। पांडे ने बताया कि खदान से 29.46 कैरेट का एक हीरा ब्रजेश उपाध्याय नामक खनिक ने निकाला था।

Auction of diamonds in Panna, Madhya Pradesh, two miners became rich after getting Rs 1.89 crore | मध्य प्रदेश के पन्ना में हीरे की नीलामी, 1.89 करोड़ रुपये मिलने से दो खनिक अमीर बने

हीरे की नीलामी राशि से 12 प्रतिशत रायल्टी काटकर शेष राशि का भुगतान संबंधित हीरा खनिक को किया जायेगा।

Highlightsहीरा 1.16 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ, जबकि एक अन्य खनिक राधेश्याम का 18 कैरेट का हीरा 72.61 लाख रुपये में नीलाम हुआ।उन्होंने बताया कि उपाध्याय को कृष्णा कल्याणपुर की खदान में खुदाई के दौरान गत वर्ष सितम्बर में यह हीरा मिला था।

मध्य प्रदेश के पन्ना में हुई हीरों के तीन दिवसीय नीलामी के बाद दो हीरों का दाम 1.89 करोड़ रुपये मिलने से दो खनिक अमीर बन गये।

पन्ना के हीरा अधिकारी एसएन पांडे ने शुक्रवार को बताया कि तीन दिवसीय नीलामी समाप्त हुई। इसमें 316 कैरेट के 216 हीरे नीलामी के लिये रखे गये थे। इनमें 187 कैरेट के 150 हीरे 2.43 करोड़ रुपये में नीलाम किये गये हैं। पांडे ने बताया कि खदान से 29.46 कैरेट का एक हीरा ब्रजेश उपाध्याय नामक खनिक ने निकाला था।

यह हीरा 1.16 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ, जबकि एक अन्य खनिक राधेश्याम का 18 कैरेट का हीरा 72.61 लाख रुपये में नीलाम हुआ। उन्होंने बताया कि उपाध्याय को कृष्णा कल्याणपुर की खदान में खुदाई के दौरान गत वर्ष सितम्बर में यह हीरा मिला था, जबकि राधेश्याम को दिसंबर 2018 में इसी इलाके की खदान से हीरा मिला था।

उन्होने बताया कि पिछली दो नीलामी में राधेश्याम का हीरा नीलाम नहीं हो पाया था। पांडे ने बताया कि हीरे के व्यापारियों द्वारा अगले दो दिनों में हीरे की कीमत का 20 प्रतिशत तथा शेष राशि एक माह के अंदर जमा कर हीरा हासिल करना होगा।

उन्होंने कहा कि हीरे की नीलामी राशि से 12 प्रतिशत रायल्टी काटकर शेष राशि का भुगतान संबंधित हीरा खनिक को किया जायेगा। मध्य प्रदेश का पन्ना जिला हीरा खदानों के लिये प्रसिद्ध है और यहां लगभग 12 लाख कैरेट हीरे का भंडार होने का अनुमान है।

Web Title: Auction of diamonds in Panna, Madhya Pradesh, two miners became rich after getting Rs 1.89 crore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे