पूर्व न्यायाधीश काटजू के खिलाफ याचिका से अटार्नी जनरल ने खुद को किया अलग

By भाषा | Updated: March 30, 2021 19:45 IST2021-03-30T19:45:26+5:302021-03-30T19:45:26+5:30

Attorney General disassociates himself from the petition against former judge Katju | पूर्व न्यायाधीश काटजू के खिलाफ याचिका से अटार्नी जनरल ने खुद को किया अलग

पूर्व न्यायाधीश काटजू के खिलाफ याचिका से अटार्नी जनरल ने खुद को किया अलग

नयी दिल्ली, 30 मार्च अटार्नी जनरल (महान्यायवादी) के. के. वेणुगोपाल ने उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश मार्कण्डेय काटजू की शीर्ष न्यायालय के खिलाफ टिप्पणियों को लेकर उन पर आपराधिक मानहानि कार्यवाही शुरू करने के लिए दायर याचिका की सुनवाई से मंगलवार को खुद को अलग कर लिया।

काटजू ने भगोड़ा कारोबारी नीरव मोदी के प्रत्यर्पण मामले में ब्रिटेन की एक अदालत में गवाही के दौरान यह टिप्पणी की थी।

वेणुगोपाल ने याचिकाकर्ता अधिवक्ता अलख आलोक श्रीवास्तव को अपने जवाब में कहा, ‘‘मुझे यह बताना होगा कि मैं न्यायमूर्ति काटजू को पिछले करीब 16 वर्षों से जानता हूं और हम तब से एक दूसरे से संपर्क में रहे हैं। इसे ध्यान में रखते हुए यह उपयुक्त नहीं होगा कि मैं इस विषय से निपटूं।’’

उन्होंने कहा कि अदालत की मानहानि अधिनियम,1971 की धारा 15 (3) के मुताबिक अटार्नी जनरल या सॉलिसीटर जनरल आपराधिक मानहानि कार्यवाही के लिए स्वीकृति दे सकते हैं, बशर्ते कि इसके लिए उपयुक्त मामला बनता हो।

वेणुगोपाल ने एक मार्च को लिखे अपने एक पन्ने के पत्र में श्रीवास्तव से कहा, ‘‘यदि ऐसी सलाह दी गई है, तो आप स्वीकृति के लिए अपनी अर्जी सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता को दे सकते हैं। ’’

श्रीवास्तव ने कहा है कि ब्रिटेन की अदालत ने न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) काटजू की कथित मानहानिकारक टिप्पणी साक्ष्य के तौर पर नीरव के पक्ष में दर्ज की है।

नीरव मोदी, करोड़ों रूपये के पीएनबी घोटाले को लेकर भारत में वांछित है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Attorney General disassociates himself from the petition against former judge Katju

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे