नए ट्वीट पर कुणाल कामरा के खिलाफ अवमानना कार्यवाही की अटॉर्नी जनरल ने दी मंजूरी

By भाषा | Published: November 20, 2020 07:50 PM2020-11-20T19:50:31+5:302020-11-20T19:50:31+5:30

Attorney General approves contempt proceedings against Kunal Kamra on new tweet | नए ट्वीट पर कुणाल कामरा के खिलाफ अवमानना कार्यवाही की अटॉर्नी जनरल ने दी मंजूरी

नए ट्वीट पर कुणाल कामरा के खिलाफ अवमानना कार्यवाही की अटॉर्नी जनरल ने दी मंजूरी

नयी दिल्ली, 20 नवंबर अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ उनके 18 नवंबर के ट्वीट को लेकर अवमानना की कार्यवाही शुरू करने की सहमति देते हुए कहा कि यह “बेहद अशिष्ट और अप्रिय” था और इसका मकसद उच्चतम न्यायालय के अधिकार को कम करना था।

शीर्ष विधि अधिकारी ने पिछले हफ्ते कामरा के खिलाफ उनके पूर्व के ट्वीट को लेकर अवमानना की कार्यवाही शुरू करने की मंजूरी दी थी। कामरा ने अपने पूर्व के ट्वीट में कथित तौर पर उच्चतम न्यायालय की आलोचना की थी। अटॉर्नी जनरल ने कहा था कि वे “अपमानजनक’’ थे और यह समय है जब लोगों को समझना चाहिए कि न्यायालय पर निशाना साधने पर वे सजा को आकर्षित करेंगे।

किसी व्यक्ति के खिलाफ अवमानना की प्रक्रिया शुरू करने के लिये अदालत की अवमानना अधिनियम की धारा 15 के तहत अटॉर्नी जनरल या सॉलीसीटर जनरल की मंजूरी अनिवार्य है।

प्रयागराज स्थित वकील अनुज सिंह के इस संदर्भ में किये गए अनुरोध पर वेणुगोपाल ने नयी स्वीकृति दी।

कामरा ने 18 नवंबर को किये अपने ट्वीट में भारत के प्रधान न्यायाधीश के खिलाफ टिप्पणी करते हुए आपत्तिजनक हावभाव प्रदर्शित किये थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Attorney General approves contempt proceedings against Kunal Kamra on new tweet

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे