मुझे फंसाने की कोशिश की जा रही है: कांग्रेस विधायक सोलंकी

By भाषा | Published: September 14, 2021 06:04 PM2021-09-14T18:04:10+5:302021-09-14T18:04:10+5:30

Attempts are being made to implicate me: Congress MLA Solanki | मुझे फंसाने की कोशिश की जा रही है: कांग्रेस विधायक सोलंकी

मुझे फंसाने की कोशिश की जा रही है: कांग्रेस विधायक सोलंकी

जयपुर, 14 सितंबर राजस्थान की चाकसू विधानसभा से कांग्रेस विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि उन्हें फंसाने का षड्यंत्र किया जा रहा है और ब्लैकमेल करने वाले वीडियो भेजे जा रहे हैं जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की है।

पूर्व उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट खेमे के माने जाने वाले विधायक सोलंकी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि उन्हें ‘‘फंसाने के लिए महिलाएं ब्लैकमेल करने वाले वीडियो भेज रही हैं और उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को की है।’’

उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा, ‘‘ऐसे षड्यंत्र तो पिछले कई महीने से चल रहे हैं। कई महीने से आरोप लग रहे हैं। महिलाएं ब्लैकमेल करने वाले वीडियो भेज रही हैं।'’

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें ‘हनीट्रैप’ में फंसाने का प्रयास किया जा रहा है, सोलंकी ने कहा, ‘‘ये कुछ भी करा सकते हैं। आवाज को दबाने के लिए कुछ भी करा सकते हैं। बात यही है कि कोई किसी भी स्थिति तक जा सकता है। लेकिन युवाओं, गरीब व दलितों की आवाज को उठाता रहूंगा।’’

सोलंकी ने कहा कि उन्होंने बजाजनगर थाने में इस बाबत मामला दर्ज करवाया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Attempts are being made to implicate me: Congress MLA Solanki

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे