छेड़खानी का मामला दर्ज कराने पर महिला को जिंदा जलाने की कोशिश

By भाषा | Updated: August 15, 2021 19:15 IST2021-08-15T19:15:05+5:302021-08-15T19:15:05+5:30

Attempt to burn woman alive after filing a case of molestation | छेड़खानी का मामला दर्ज कराने पर महिला को जिंदा जलाने की कोशिश

छेड़खानी का मामला दर्ज कराने पर महिला को जिंदा जलाने की कोशिश

महोबा (उप्र), 15 अगस्त जिले के कुलपहाड़ क्षेत्र में छेड़खानी का मामला दर्ज कराने से नाराज आरोपी के मां-बाप ने रविवार को पीड़ित महिला को कथित रूप से जिंदा जलाने की कोशिश की।

पीड़ित महिला की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है और उसे झांसी स्थित मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

कुलपहाड़ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रविवार सुबह 30 वर्षीय एक महिला अपने घर में झुलसी हुई मिली। हालत गंभीर होने पर उसे झांसी स्थित मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि पीड़ित महिला ने शनिवार को अपने पड़ोसी युवक विपिन यादव के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने और छेड़खानी का मामला दर्ज कराया था। इस मामले में आरोपी युवक को शनिवार की शाम ही हिरासत में ले लिया था।

थाना प्रभारी ने बताया कि झुलसी महिला ने पुलिस को दिए अपने बयान में आरोप लगाया कि छेड़खानी का मामला दर्ज कराने से नाराज आरोपी युवक के मां-बाप ने मिट्टी का तेल छिड़ककर उसे आग लगा दी।

उन्होंने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी युवक की मां को हिरासत में ले लिया गया है।

सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक सहित कई अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Attempt to burn woman alive after filing a case of molestation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे