बांदा (उप्र), 28 मई बांदा जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र के तेंदुरा गांव के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान पर शुक्रवार देर शाम गांव के एक दर्जन हथियारबंद दबंगों ने हमला कर दिया। इस हमले में ग्राम प्रधान, उनके बेटे और भाई को चोटें आई हैं।
जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) महेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि तेंदुरा गांव के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान रामलाल जयन ने फोन पर सूचित किया है कि गांव के कुछ लोगों ने उन पर और परिवार के सदस्यों पर हमला किया।
उन्होंने कहा कि सूचना मिलने के बाद बिसंडा थाना और ओरन चौकी की पुलिस को घटनास्थल पर भेजा गया है।
वहीं, ग्राम प्रधान जयन ने आरोप लगाया कि गांव के शिवराम और उसके परिवार के एक दर्जन हथियार बंद लोगों ने उन पर और उनके परिजनों पर हमला कर दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।