खुर्शीद के घर पर हमला : संदिग्धों को पकड़ने के लिए दबिश तेज

By भाषा | Updated: November 17, 2021 20:38 IST2021-11-17T20:38:14+5:302021-11-17T20:38:14+5:30

Attack on Khurshid's house: raids intensified to nab the suspects | खुर्शीद के घर पर हमला : संदिग्धों को पकड़ने के लिए दबिश तेज

खुर्शीद के घर पर हमला : संदिग्धों को पकड़ने के लिए दबिश तेज

नैनीताल, 17 नवंबर वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के घर पर सोमवार को हमला करने वाले कुछ संदिग्धों की बुधवार को पहचान होने के बाद उनकी तलाश में पुलिस ने दबिश तेज कर दी है।

पुलिस उपमहानिरीक्षक नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि फॉरेंसिक टीम द्वारा छानबीन के दौरान परिसर से आम तौर पर जानवरों को भगाने में प्रयुक्त होने वाले 32 बोर बंदूक के आठ खोखे और एक कारतूस बरामद हुआ।

उन्होंने बताया कि मौके से मिले सीसीटीवी फुटेज से कुछ हमलावरों की पहचान हुई है और उन्हें पकड़ने के लिए दबिश तेज कर दी गयी है।

भरणे ने कहा कि सर्किल अधिकारी भूपेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में गठित भवाली, भीमताल और मुक्तेश्वर पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही है, हालांकि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

कांग्रेस नेता की किताब 'सनराइज ओवर अयोध्या' में कथित तौर पर हिंदुत्व की तुलना आइएसआइएस जैसे आतंकी संगठनों से किए जाने पर विवाद के बीच कुछ लोगों ने यहां से करीब 15 किलोमीटर दूर सतकोल में स्थित उनके घर पर हमला कर तोड़फोड़ और आगजनी की थी।

नारे लगाते हुए हमलावरों ने खुर्शीद के घर के बाहर उनका पुतला फूंका और उसके बाद घर के शीशों को क्षतिग्रस्त करते हुए लकड़ी के एक दरवाजे में भी आग लगा दी थी। इस दौरान मकान में रहने वाले केयरटेकर सुंदर लाल को धमकी भी दी गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Attack on Khurshid's house: raids intensified to nab the suspects

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे