मनसुख हीरेन मौत मामले में एटीएस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया

By भाषा | Updated: March 7, 2021 20:07 IST2021-03-07T20:07:50+5:302021-03-07T20:07:50+5:30

ATS files murder case against unknown people in Mansukh Hiren death case | मनसुख हीरेन मौत मामले में एटीएस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया

मनसुख हीरेन मौत मामले में एटीएस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया

मुंबई, सात मार्च उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास के बाहर मिले विस्फोटकों से लदे वाहन के मालिक मनसुख हीरेन की मौत के मामले में महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने रविवार को अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

हीरेन की मौत के मामले की जांच एटीएस को सौंपे जाने के बाबत शनिवार देर रात को आधिकारिक आदेश जारी किए गए थे।

अधिकारी ने बताया कि राज्य गृह विभाग के आदेश पर एटीएस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या और आपराधिक साजिश समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है।

नियमानुसार, ठाणे जिले की मुंब्रा पुलिस ने मामले से संबंधित दस्तावेज एटीएस को सौंप दिए हैं।

दक्षिण मुंबई में अंबानी के बहुमंजिला आवास ‘एंटीलिया’ के पास 25 फरवरी को जिलेटिन की 20 छड़ों के साथ एक स्कॉर्पियो कार पायी गई थी। पुलिस ने कहा था कि वाहन को एयरोली-मुलुंड पुल के पास से आठ फरवरी को चुराया गया। हीरेन (46) ठाणे में शुक्रवार सुबह मृत पाए गए थे।

इससे पहले, हीरेन के परिवार के सदस्यों ने हत्या का मामला दर्ज किए जाने की मांग की थी और उनका शव लेने से इंकार कर दिया था।

हालांकि, पुणे के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद परिजन शनिवार को शव लेने पर सहमत हुए थे।

मृतक की पत्नी विमला हीरेन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

हीरेन ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री को पत्र लिखकर आरोप लगाए थे कि पुलिस और मीडिया द्वारा उनका उत्पीड़न किया जा रहा है।

उन्होंने यह भी दावा किया था कि पीड़ित होने के बावजूद उनके साथ आरोपी जैसा बर्ताव किया जा रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ATS files murder case against unknown people in Mansukh Hiren death case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे