अतीक-अशरफ की हत्या मामले में सरकार ने यूपी पुलिस के खिलाफ की कार्रवाई, इंस्पेक्टर समेत 5 पुलिसकर्मी हुए निलंबित

By अनिल शर्मा | Published: April 19, 2023 03:42 PM2023-04-19T15:42:30+5:302023-04-19T15:57:45+5:30

बुधवार को भारी सुरक्षा के बीच हत्या के तीनोंआरोपियों को प्रयागराज के सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया जहां तीनों आरोपियों को 4 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया।

Atiq and ashraf Ahmed's killing 5 policemen including inspector suspended in UP | अतीक-अशरफ की हत्या मामले में सरकार ने यूपी पुलिस के खिलाफ की कार्रवाई, इंस्पेक्टर समेत 5 पुलिसकर्मी हुए निलंबित

अतीक-अशरफ की हत्या मामले में सरकार ने यूपी पुलिस के खिलाफ की कार्रवाई, इंस्पेक्टर समेत 5 पुलिसकर्मी हुए निलंबित

Highlightsसरकार ने एसआईटी की जांच में दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही पाए जाने पर यह कदम उठाया गया है। इससे पहले राज्य सरकार ने हत्या के समय घटनास्थल पर मौजूद रहे एसीपी नरसिंह नारायण सिंह का तबादला किया था।

प्रयागराजः माफिया अतीक से राजनेता बने अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस हिरासत में हुई हत्या के मामले में प्रदेश सरकार ने बुधवार शाहगंज थाना के एसएचओ अश्वनी कुमार सिंह समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अतीक और अशरफ हत्या मामले में शाहगंज थाना के एसएचओ अश्वनी कुमार सिंह, एक उप निरीक्षक और तीन कांस्टेबल को बुधवार को निलंबित कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि एसआईटी की जांच में दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही पाए जाने पर यह कदम उठाया गया है।  इससे पहले राज्य सरकार ने हत्या के समय घटनास्थल पर मौजूद रहे एसीपी नरसिंह नारायण सिंह का तबादला किया था। गौरतलब है कि शनिवार को माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस हिरासत में उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जब पुलिस उन्हें लेकर चिकित्सा परीक्षण के लिए शाहगंज थाना अंतर्गत काल्विन अस्पताल परिसर में दाखिल हुई थी। शाहगंज थाना, काल्विन अस्पताल से चंद कदम की दूरी पर स्थित है।

इस बीच बुधवार को भारी सुरक्षा के बीच तीनों हत्यारोपियों को प्रयागराज के सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया जहां तीनों आरोपियों को 4 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया। पुलिस ने कोर्ट से 14 दिन की रिमांड मांगी थी। इससे पहले एसआईटी ने कोर्ट से आरोपियों की 7 दिन की पुलिस हिरासत मांगी थी। 

हत्याकांड की जांच के लिए पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) सतीश चंद्र के नेतृत्व में तीन सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित की है। दो अन्य सदस्यों में एसीपी कोतवाली सतेंद्र प्रसाद तिवारी और निरीक्षक (विवेचना सेल, अपराध) ओम प्रकाश शामिल हैं। 

Web Title: Atiq and ashraf Ahmed's killing 5 policemen including inspector suspended in UP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे