अतीक अहमद को एक बार फिर गुजरात से यूपी लाने की तैयारी, साबरमती जेल पहुंची पुलिस की टीम, एक और मुकदमा भी दर्ज

By भाषा | Updated: April 11, 2023 12:43 IST2023-04-11T12:36:39+5:302023-04-11T12:43:36+5:30

कुख्यात अतीक अहमद को एक बार फिर प्रयागराज लाने के लिए यूपी पुलिस की टीम गुजरात के साबरमती जेल पहुंची है। पुलिस की टीम आज अतीक अहमद को लेकर यूपी के लिए निकल सकती है।

Atiq Ahmed may again brought UP from Gujarat again, police team reached Sabarmati Jail, another case also filed | अतीक अहमद को एक बार फिर गुजरात से यूपी लाने की तैयारी, साबरमती जेल पहुंची पुलिस की टीम, एक और मुकदमा भी दर्ज

अतीक अहमद को एक बार फिर गुजरात से यूपी लाने की तैयारी (फोटो- एएनआई)

Highlightsअतीक अहमद को गुजरात के साबरमती जेल से प्रयागराज लाने की तैयारी, यूपी पुलिस की टीम पहुंची।उमेश पाल और उसके दो सुरक्षाकर्मियों की गोली मारकर हत्या मामले में यूपी पुलिस करेगी पूछताछ।अतीक अहमद और उसके बेटे अली के खिलाफ धूमनगंज थाना में और एक मुकदमा भी दर्ज किया गया है।

प्रयागराज: प्रयागराज पुलिस ने कुख्यात माफिया अतीक अहमद और उसके पुत्र अली के खिलाफ धूमनगंज थाना में और एक मुकदमा दर्ज किया है। इस बीच, अतीक अहमद को गुजरात के साबरमती जेल से प्रयागराज लाने के लिए पुलिस की टीम वहां पहुंची है।

डीसीपी (नगर) दीपक भूकर ने बताया कि साबिर हुसैन की तहरीर पर सोमवार रात को धूमनगंज थाने में माफिया अतीक अहमद, उसके पुत्र अली, असाद कालिया, शकील, शाकिर, सबी अब्बास, फैजान, सैफ, नामी, अफ्फान, महमूद, माऊद और असलम मंत्री (अतीक अहमद का चचेरा भाई) के खिलाफ भादंसं की धाराओं 147, 148, 149, 307, 386, 286, 504, 120-बी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

साबिर हुसैन ने क्या आरोप लगाए हैं?

साबिर हुसैन ने तहरीर में कहा, ‘‘15 फरवरी, 2023 को शाम साढ़े सात बजे अतीक अहमद का चचेरा भाई असलम मंत्री और असाद कालिया मेरे घर पर आए और कहा कि अतीक भाई ने तुम्हें गुजरात बुलाया है। जब मैंने उनके साथ जाने से मना किया तो उन्होंने गालियां देते हुए मुझे मारना-पीटना शुरू कर दिया और एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी।’’

उसने तहरीर में कहा, ‘‘फिरौती नहीं देने पर उन्होंने मुझे जान से मारने की धमकी दी। इससे पूर्व, 14 अप्रैल, 2019 को अतीक अहमद के बेटे अली, असाद कालिया, शकील, शाकिर, सबी अब्बास, फैजान, सैफ, नामी, अफ्फान, महमूद, माऊद और असलम मंत्री ने मुझे बुलाकर फोन से मेरी बात अतीक अहमद से करानी चाही थी। जब मैंने बात करने से मना कर दिया था तो इन्होंने कहा था कि अगर जिंदा रहना है तो अतीक अहमद के मुकदमे में खिलाफत करना बंद कर दो और हमें एक करोड़ रुपये दो। पैसा देने से मना करने पर इन्होंने जान से मारने की नीयत से मुझ पर फायरिंग की थी।’’

राजूपाल हत्याकांड मामले अतीक अहमद कतो सुनाई जा चुकी है सजा

साबिर हुसैन ने इस घटना के साक्ष्य के तौर पर सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराने की बात की है। उल्लेखनीय है कि गत 28 मार्च को पूर्व विधायक राजूपाल हत्याकांड मामले के प्रमुख गवाह रहे उमेश पाल के अपहरण के करीब 17 साल पुराने मामले में माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद समेत तीन आरोपियों को दोषी करार देते हुए सश्रम आजीवन कारावास और एक-एक लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनायी थी।

24 फरवरी, 2023 को उमेश पाल और उसके दो सुरक्षाकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में भी अतीक, उसके बेटे, पत्नी और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। अतीक अहमद के खिलाफ 100 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

Web Title: Atiq Ahmed may again brought UP from Gujarat again, police team reached Sabarmati Jail, another case also filed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे