जीवित हैं अटल बिहारी वाजपेयी, निधन की सूचना वायरल होने के बाद लोगों ने दे दी श्रद्धांजलि

By रामदीप मिश्रा | Updated: March 30, 2018 04:01 IST2018-03-30T04:01:10+5:302018-03-30T04:01:10+5:30

अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में हुआ था। उनके पिता कृष्ण बिहारी वाजपेयी शिक्षक थे। उनकी माता कृष्णा जी थीं।

atal bihari vajpayee death rumors spread in rajasthan | जीवित हैं अटल बिहारी वाजपेयी, निधन की सूचना वायरल होने के बाद लोगों ने दे दी श्रद्धांजलि

जीवित हैं अटल बिहारी वाजपेयी, निधन की सूचना वायरल होने के बाद लोगों ने दे दी श्रद्धांजलि

जयपुर, 30 मार्चः पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की सूचना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उनकी निधन की खबर राजस्थान में वायरल हुई, जिसके बाद लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि भी देना शुरू कर दिया। वहीं, कई लोग इसे फेक सूचना बता रहे हैं। लेकिन, यहां आपको बता दें कि लोकमत न्यूज इस तरह की खबर की पुष्टि नहीं करता है।

Atal bihari Vajpayee

न्यूज18 की खबर के मुताबिक, जयपुर, जोधपुर समेत पूरे प्रदेश में अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के मैसेज वाट्सएप के जरिए एक-दूसरे को भेजे गए हैं। साथ ही लोगों ने बिना पुष्टि किए उन्हें श्रद्धांजलि तक दे दी। वहीं, अलसुबह तक इस सूचना की कोई पुष्टि नहीं हुई।

Atal bihari Vajpayee

इससे पहले उड़ीसा के बालासोर जिले में एक सराकरी स्कूल ने वाजपेयी को श्रद्धांजलि दे दी थी और उनके सम्मान में एक दिन के लिए छुट्टी की घोषणा भी कर दी थी। मामला सामने आने के बाद स्थानीय नागरिकों ने जिला कलेक्टर के पास इसकी शिकायत की थी, जिसके बाद जिला कलेक्टर सनातन मल्लिक ने स्कूल प्राचार्य कमलकांत दास को निलंबित कर दिया था।

आपको बता दें कि वाजपेयी बीते कुछ सालों से बीमार चल रहे हैं। भारतीय राजनीतिक इतिहास में उनको एक कुशल राजनीतिज्ञ, भाषाविद, कवि और पत्रकार के रूप में जाना जाता है। वह एक ऐसे नेता रहे हैं जिन्हें जनता के साथ-साथ हर पार्टी के लोग पसंद करते हैं। 

अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में हुआ था। उनके पिता कृष्ण बिहारी वाजपेयी शिक्षक थे। उनकी माता कृष्णा जी थीं। वैसे मूलत: उनका संबंध उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के बटेश्वर गांव से है। लेकिन, पिता जी मध्यप्रदेश में शिक्षक थे। इसलिए उनका जन्म वहीं हुआ। लेकिन, उत्तर प्रदेश से उनका राजनीतिक लगाव सबसे अधिक रहा। प्रदेश की राजधानी लखनऊ से वे सांसद रहे थे।

अटल बिहारी वाजपेयी ने अपनी राजनीतिक कुशलता से भाजपा को देश में शीर्ष राजनीतिक सम्मान दिलाया। दो दर्जन से अधिक राजनीतिक दलों को मिलाकर उन्होंने राजग बनाया जिसकी सरकार में 80 से अधिक मंत्री थे, जिसे जम्बो मंत्रीमंडल भी कहा गया।

Web Title: atal bihari vajpayee death rumors spread in rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे