राष्ट्रपति और तमाम नेताओं ने अटल जी के निधन पर जताया शोक, पीएम मोदी बोले- निशब्द हूं, शून्य हूं, लेकिन भावनाओं का अंबार है

By पल्लवी कुमारी | Published: August 16, 2018 06:10 PM2018-08-16T18:10:28+5:302018-08-16T18:10:28+5:30

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वायजपेयी का 93 साल में दिल्ली के एम्स में निधन हो गया है।

Atal Bihari Vajpayee death: Pm Modi and president kovind all leader pays tribute | राष्ट्रपति और तमाम नेताओं ने अटल जी के निधन पर जताया शोक, पीएम मोदी बोले- निशब्द हूं, शून्य हूं, लेकिन भावनाओं का अंबार है

राष्ट्रपति और तमाम नेताओं ने अटल जी के निधन पर जताया शोक, पीएम मोदी बोले- निशब्द हूं, शून्य हूं, लेकिन भावनाओं का अंबार है

नई दिल्ली, 16 अगस्त:  भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का 93 साल में निधन हुआ। गुरुवार शाम 5: 05 मिनट पर उनका निधन हुआ है। वह पिछले 9 हफ्तों से दिल्ली के भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली (एम्स) में भर्ती थे। 93 वर्षीय दिग्गज नेता को गुर्दे में संक्रमण, मूत्र नली में संक्रमण, पेशाब की मात्रा कम और सीने में जकड़न की शिकायत के बाद 11 जून को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली (एम्स) में भर्ती कराया गया था। 

अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने शोक जताते हुए कहा- ''मैं नि:शब्द हूं, शून्य में हूं, लेकिन भावनाओं का ज्वार उमड़ रहा है। हम सभी के श्रद्धेय अटल जी हमारे बीच नहीं रहे। अपने जीवन का प्रत्येक पल उन्होंने राष्ट्र को समर्पित कर दिया था। उनका जाना, एक युग का अंत है।''


पीएम मोदी ने एक बाद एक कई ट्वीट किए। इसके बाद मोदी ने ट्वीट किया- 

''लेकिन वो हमें कहकर गए हैं- 
“मौत की उमर क्या है? दो पल भी नहीं,
ज़िन्दगी सिलसिला, आज कल की नहीं 
मैं जी भर जिया, मैं मन से मरूं,
लौटकर आऊँगा, कूच से क्यों डरूं?''


राज नाथ सिंह ने भी शोक जताते हुए कई ट्वीट किए। राजनाथ कहा वह एक ऐसे राजनेता थे, जिन्होंने किसी का दिल नहीं दुखाया, उनकी आत्मा को शांति मिले। 


राष्ट्रपति कोविंद ने कहा- श्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं। 


राहुल गांधी ने शोक जताते हुए कहा- भारत ने आज एक अपना महान बेटा खो दिया है। पूरे देश के लिए वह सम्मान जनक शख्स थे। हमें बहुत वो याद आएंगे। 


अमित शाह ने कहा- ''भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी को विनम्र श्रद्धांजलि। अटल जी की स्मृतियों को नमन। अटल जी को कोटि-कोटि वंदन।''


- अरुण जेटली ने कहा- भारत और भारती की राजनीति में उनका योगदान भुलाया नहीं जा सकता है।  


- ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने कहा- मैं अंदर से दुखी हूं, भारत ने एक महान नेता खो दिया। 


पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा- मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है, निधन से दुखी हूं। एक उत्कृष्ट वक्ता, एक प्रभावशाली कवि, एक असाधारण शख्स और एक महान प्रधानमंत्री थे।


अखिलेश यादव ने कहा- एक महान जीवन का अंत। लेकिन एक प्रेरणा जो सदा जीवित रहेगी। अटल जी को हमारी भावपूर्ण श्रद्धांजलि!



 

ममता बनर्जी ने कहा, देश ने एक महान सपूत खो दिया है। ये बहुत-बहुत दुखी की बात है। मेरे पास उनसे जुड़ी कई बातें हैं। 


दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर दुख व्यक्त करते हुये इसे देश के लिये बड़ा नुकसान बताया है। 

केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा ‘‘मुझे बहुत दुख है, यह देश के लिये बड़ा नुकसान है।’’ केजरीवाल आज सुबह उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ वाजपेयी की सेहत का हाल जानने एम्स गये थे। वाजपेयी गत 11 जून से एम्स में भर्ती थे। 



- माकपा पोलित ब्यूरो ने वाजपेयी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुये कहा कि वह बतौर सांसद उत्कृष्ट राजनेता थे और बतौर प्रधानमंत्री कुशल प्रशासक थे। 

- अटल बिहारी वाजपेयी के बारे में हामिद अंसारी ने कहा- उनका कम्युनिकेशन का तरीका यूनिक था, जिसने उन्हें लोकप्रिय बनाया। उनको लंबे समय तक याद रखा जाएगा।



 

- जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने कहा- अटल बिहारी वाजपेयी के निधन से केवल देश को ही नुकसान नहीं हुआ है, बल्कि यह जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए भी बड़ा नुकसान है। 



 

- मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- यह सोचना अकल्पनीय है कि हमारे प्यारे अटल जी अब हमारे साथ नहीं हैं। यह एक राजनीतिक दौर का अंत है, उनकी अनुपस्थिति से खाली हुई जगह को कभी भरा नहीं जा सकता। 


- यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- उन्होंने व्यक्तिगत हितों के बजाए देश-हित में काम किया, वह हमारे देश में राजनीतिक स्थिरता लेकर आए। 



 

अटल बिहारी वाजपेयी को भारतीय राजनीतिक इतिहास में एक कुशल राजनीतिज्ञ, भाषाविद, कवि और पत्रकार के रूप में जाना जाता है। वह एक ऐसे नेता रहे हैं जिन्हें जनता के साथ-साथ हर पार्टी के लोग पसंद करते हैं। 

अपनी प्रतिभा, नेतृत्व क्षमता और लोकप्रियता के कारण वे चार दशकों से भी अधिक समय से भारतीय संसद के सांसद रहे। इसके अलावा तीन बार भारत के प्रधानमंत्री पद पर भी सुशोभित हुए। अटल जी अपनी सात्विक राजनीति और संवेदनशीलता के लिए जाने जाते हैं। उनके भाषणों का ऐसा जादू कि लोग सुनते ही रहना चाहते हैं। वाजपेयी ने तबीयत के चलते कई साल पहले सक्रिय राजनीति से संन्यास ले लिया था।

English summary :
Atal Bihari Vajpayee passes away: PM Narendra Modi, President Ram Nath Kovind and other political leaders pays tribute to Former PM. Atal Bihari Vajpayee dies at the age of 93. Atal Bihari Vajpayee was admitted in AIIMS for last 2 months and his health condition deteriorated sharply in last 24 hours. Atal Bihari Vajpayee was on life support system for last 36 hours.


Web Title: Atal Bihari Vajpayee death: Pm Modi and president kovind all leader pays tribute

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे