दिल्ली के अनाज मंडी में लगी भीषण आग में 43 लोगों की मौत, कई घायल

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 8, 2019 09:39 AM2019-12-08T09:39:17+5:302019-12-08T10:37:27+5:30

Fire in Delhi's Anaj Mandi: दिल्ली के रानी झांसी रोड स्थित अनाड मंडी की एक इमारत में आग लगने से कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई है

At least 32 died in massive fire in Delhi's Anaj Mandi, more than 50 people rescued | दिल्ली के अनाज मंडी में लगी भीषण आग में 43 लोगों की मौत, कई घायल

दिल्ली के अनाज मंडी स्थित एक इमारत में आग लगने से 32 की मौत

Highlightsदिल्ली के अनाज मंडी में भीषण आग लगने से 43 की मौतराहत और बचाव कर्मियों ने कम से कम 50 लोगों को बचाया

दिल्ली के अनाज मंडी इलाके की एक इमारत में स्थित एक फैक्ट्री में रविवार सुबह भीषण आग लगने से कम से 43 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। ये आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी, जिस पर अब काबू पा लिया गया है और राहत और बचाव कार्य जारी है।

मरने वालों में ज्यादातर मजदूर हैं, जो घटना के वक्त फैक्ट्री के अंदर सो रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन मजदूरों में से ज्यादातर बिहार के थे। राहत और बचाव कर्मियों ने कम से कम 50 लोगों को बचाया है। 

एएनआई ने दिल्ली पुलिस के हवाले बताया है कि इस भीषण आग लगने की घटना में 43 लोगों की मौत की खबर है। पुलिस के मुताबिक ज्यादातर लोगों की मौत दम घुटने से हुई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये आग रिहाइशी इलाके में अवैध तरीके से चलाई जा रही एक फैक्ट्री में लगी, जिसमें काम करने वाले मजदूर वहीं सोते थे और आग लगने से उन्हीं मजदूरों की मौत हो गई।

सुबह 5.30 बजे मिली आग लगने की सूचना

दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की जानकारी सुबह पांच बजकर 22 मिनट पर मिली जिसके बाद दमकल की 30 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया।

दिल्ली फायर सर्विस के चीफ फायर ऑफिसर अतुल गर्ग ने रानी झांसी रोड घटना पर कहा, 'आग बड़े पैमाने पर लगी थी और हमने 50 दमकलों को घटनास्थल पर भेजा था। सुबह 9.30 बजे तक हमने 56 लोगों को अस्पताल भेजा था। ये सभी धुएं की वजह से बेहोश थे। हम लोग अंदर गए और हमने प्रभावितों को बाहर निकाला। वे बड़ी संख्या में थे और फर्श पर सो रहे थे। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और अभी ये कह पाना मुश्किल है कि अंदर कुल कितने लोग थे।' 

उन्होंने बताया कि मकान में फंसे कई लोगों को बाहर निकालकर आरएमएल अस्पताल एवं हिंदू राव अस्पताल ले जाया गया है। 
 
डिप्टी फायर चीफ ऑफिसर सुनील चौधरी ने कहा, 'आग 600 स्क्वैयर फीट के एक प्लॉट में लगी। अंदर बहुत अंधेरा था। ये एक फैक्ट्री है, जहां स्कूल बैग बोतलें और अन्य सामन रखे थे। 'उन्होंने कहा, 'मकान मालिक ने बताया कि घटना के वक्त 20-25 मजदूर अंदर सो रहे थे।'

डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस, नॉर्थ, मोनिका भारद्वाज ने कहा कि बचाए गए कम से कम 30 लोगों अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

Web Title: At least 32 died in massive fire in Delhi's Anaj Mandi, more than 50 people rescued

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :delhiदिल्ली