झारखंड में आकाशीय बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत, मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख का मुआवजा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 28, 2023 09:12 AM2023-05-28T09:12:57+5:302023-05-28T09:17:20+5:30

राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजा देने के लिए संबंधित जिलों को हताहतों की संख्या का सत्यापन करने के लिए कहा गया है।

At least 12 people died due to lightning in Jharkhand | झारखंड में आकाशीय बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत, मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख का मुआवजा

झारखंड में आकाशीय बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत, मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख का मुआवजा

Highlightsझारखंड के विभिन्न हिस्सों में आकाशीय बिजली गिरने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई। धनबाद में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला और उसकी बेटी की मौत हो गयी।

रांचीः झारखंड के विभिन्न हिस्सों में आकाशीय बिजली गिरने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को धनबाद जिले के बरवाड़ा इलाके में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला और उसकी बेटी की मौत हो गयी, जबकि जमशेदपुर के बहरागोड़ा और गुमला जिले के चिरोडीह में शुक्रवार को ही ऐसी ही घटना में दो लोगों की मौत हो गई।

लोहरदगा से एक और व्यक्ति की मौत की सूचना मिली है। बृहस्पतिवार को आकाशीय बिजली गिरने से सात लोगों की मौत हो गई थी। चतरा, हजारीबाग, रांची, बोकारो और खूंटी जिलों से एक-एक व्यक्ति और पलामू के हुसैनाबाद में दो लोगों की मौत हुई थी।

राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजा देने के लिए संबंधित जिलों को हताहतों की संख्या का सत्यापन करने के लिए कहा गया है। झारखंड सरकार बिजली गिरने से मारे गए व्यक्ति के परिवार को चार लाख रुपये देती है। 

Web Title: At least 12 people died due to lightning in Jharkhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे