बालक की मौत के मामले में सहायक कमांडेंट गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 4, 2021 19:18 IST2021-12-04T19:18:10+5:302021-12-04T19:18:10+5:30

Assistant Commandant arrested in case of child's death | बालक की मौत के मामले में सहायक कमांडेंट गिरफ्तार

बालक की मौत के मामले में सहायक कमांडेंट गिरफ्तार

रायगढ़, चार दिसंबर छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पुलिस ने सड़क दुर्घटना में बालक की मौत के मामले में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के सहायक कमांडेंट को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।

रायगढ़ जिले के पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि पुलिस ने सीएएफ की छठी बटालियन के सहायक कमाण्डेंट कुंजराम चौहान को एक सड़क दुर्घटना के मामले में गिरफ्तार कर सरकारी वाहन को जब्त कर लिया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गत 20 नवंबर को सातवीं कक्षा के छात्र लव्य मोदी (12) की सड़क हादसे मे सरकारी वाहन से मौत हो गई थी। लव्य शहर के अधिवक्ता अमित मोदी के इकलौते पुत्र थे।

उन्होंने बताया कि जब लव्य शाम को स्टेडियम जा रहा था तब एक अन्य कार के चालक ओमप्रकाश मिश्रा (27) ने अचानक कार का दरवाज खोला जिससे लव्य साइकिल समेत सड़क पर गिर पड़ा और चौहान के सरकारी वाहन की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चक्रधर नगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने इस मामले में निजी वाहन चालक और सरकारी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने निजी वाहन चालक ओमप्रकाश मिश्रा को 21 नवंबर को ही गिरफ्तार कर लिया था और बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था।

उन्होंने बताया कि शनिवार को सहायक कमांडेंट चौहान को गिरफ्तार किया गया और 25 हजार रुपए के मुचलके पर उन्हें रिहा कर दिया गया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने सरकारी वाहन को जब्त कर लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Assistant Commandant arrested in case of child's death

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे